श्रीनगरः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड खिर्सू में विभिन्न मार्गों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. स्थलीय भ्रमण के दौरान लोगों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंत्री रावत ने ग्रामीणों का हालचाल भी जाना. अपने दौरे में उन्होंने जलेथा में 55 महिलाओं को घस्यारी किट भी वितरित किए.
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Cabinet Minister Dhan Singh Rawat) ने 10 लाख की लागत से गहड़ से नारायण खेत तक मोटर मार्ग का लोकार्पण, 10 लाख की लागत से उडला-अंदरगड़ी टोक से जलेथा तक मैसिंग लिंक मार्ग और 44.12 लाख की लागत से चमेला-कट्टाखोली मोटर मार्ग (द्वितीय चरण) का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, लाभार्थियों को बांटे चेक
इस दौरान उन्होंने कहा कि सालों से मोटर मार्ग की मांग कर रहे ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जगह-जगह मोटर मार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. राज्य सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है, हर गांव को सड़क से जोड़ना सरकार का लक्ष्य है. ताकि आम जनमानस को किसी भी तहर से परेशानियों का सामना न करना पड़े.
मंत्री रावत ने कहा कि लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. प्रदेश भर में पुरानी सड़कों का सुधारीकरण और पुलों का निर्माण किया गया है. साथ ही कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार जनता की हितों में कार्य कर रही है. शिक्षा के क्षेत्र में जगह-जगह महाविद्यालय खोले गए हैं और स्कूलों को चटाई मुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ेंः हरक सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन, मंत्री ने डीएफओ के खिलाफ लिया एक्शन
न्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा हेतु घस्यारी किट वितरित की जा रही है. श्रीनगर विधानसभा के समस्त ग्राम पंचायतों में प्रयोगशाला खोली जाएंगी. जिससे ग्रामीण वहां किताबों से विभिन्न जानकारी हासिल कर सकेंगे. उन्होंने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने और घर में ही स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत बनाने की बात कही.