श्रीनगरः उच्च शिक्षा राज्यमंत्री और स्थानीय विधायक धन सिंह रावत ने श्रीनगर नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष व पार्षदों की बैठक ली. पालिकाध्यक्ष ने उच्च शिक्षा मंत्री से पर्यावरण मित्रों और पालिका के संविदा कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की मांग की. साथ ही विकास कार्यों के लिए निधि की भी मांग की.
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने सभी सभासदों को अपने-अपने वार्डों के मजदूरों और जरूरतमंदों की सूची बनाकर तहसील प्रशासन को देने के निर्देश दिए, जिससे उनकी सहायता की जा सके. उन्होंने कहा कि नगर पालिका के 120 सफाई कर्मचारियों को कोरोना किट उपलब्ध कराई जाएगी. हर वार्ड में छिड़काव के लिए मशीन भी मुहैया कराई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन से थमे मैक्स-टैक्सियों के 'पहिए', खड़ा हुआ रोजी-रोटी का संकट, पीएम से लगाई गुहार
मंत्री रावत ने रेलवे परियोजना के तहत बन रहे 200 बेड के अस्पताल का भी निरीक्षण किया. नगर पालिका की चैयरमेन पूनम तिवारी ने कहा कि पालिका के कर्मियों के वेतन में वृद्धि होती है तो वो पूरे मनोबल के साथ कोविड-19 से लड़ेंगे. उन्होंने विधायक निधि से भी पालिका की मदद करने की अपील की.