श्रीनगर: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat) मंत्री पद मिलने के बाद पहली बार अपनी विधानसभा सीट श्रीनगर पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता देश सेवा के लिए सबसे आगे रहता है. अब पार्टी का प्रथम कार्य जनता की सेवा है.
स्थापना दिवस मनाने के बाद डॉ. धन सिंह रावत श्रीनगर में हो रहे विकास कार्यों को देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य समय पर किए जाने के लिए निर्देशित किया. इसके साथ ही धन सिंह रावत ने सभी विभागों से जुड़े अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में मंत्री ने मोल्खाखाल-टीला सड़क उखड़ने को लेकर अपनी नाराजगी जताई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
समीक्षा बैठक के बाद धन सिंह रावत ने कहा कि सभी विभागों को एक साल के विकास कार्यों का टारगेट दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा सीट में एक साल में कई काम किए जाने हैं. इस संबंध में उन्होंने विभिन्न कार्यों को लेकर योजनाओं का खाका मांगा है.
पढ़ें- चारधाम यात्रा 2022: इस बार रोटेशन में नहीं चलेंगी बसें, हेमकुंड साहिब के लिए अलग कोटा
उन्होंने कहा कि श्रीनगर की जनता पानी के भारी बिलों से परेशान थी. इसलिए अब श्रीनगर के लोगों को 20 हजार लीटर पानी फ्री दिया जाएगा. साथ में श्रीनगर पर्वतीय क्षेत्र का पहला ऐसा नगर होगा, जहां गैस पाइप लाइन के द्वारा गैस वितरण होगा. इसके लिए उन्होंने पेट्रोलियम राज्य मंत्री से भी बात की है. उन्होंने इस योजना के लिए हरी झंडी दे दी है.