ETV Bharat / state

वोटिंग के दिन धुर विरोधी गोदियाल और धन सिंह रावत फिर मिले गले, एक-दूसरे को दीं शुभकामनाएं - Srinagar BJP-Congress face to face

श्रीनगर में मतदान केंद्र पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एक-दूसरे से गले मिलते नजर आए. बता दें कि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ श्रीनगर विधानसभा से आमने-सामने हैं.

Dhan Singh Rawat and Ganesh Godiyal hug each other
मतदान केंद्र पर धुर विरोधी मिले गले
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:36 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड में मतदान के दौरान एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली. जब एक-दूसरे के धुर विरोधी श्रीनगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह रावत और कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल एक ही समय पर मतदान करने पहुंचे, जहां आमना-सामना होते ही दोनों आपस में गले मिलते नजर आए और एक-दूसरे को भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

श्रीनगर विधानसभा में बीजेपी-कांग्रेस पर कांटे की टक्कर चल रही है. इस विधानसभा से धन सिंह रावत और गणेश गोदियाल आमने-सामने हैं. हालांकि, इस सीट पर कौन बाजी मारेगा यह तो 10 मार्च को ही पता लगेगा, लेकिन इस बीच श्रीनगर से एक बार फिर एक अच्छी तसवीर देखने को मिली. चुनावी दौर में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने वाले धन सिंह रावत और गणेश गोदियाल आज एक साथ श्रीनगर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर अपना मत डालने पहुंचे.

ये भी पढ़ें: मतदान के बीच बड़ा सवाल ये कि क्या पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में स्थिरता आएगी?

जहां लाइन में खड़े दोनों दिग्गजों का आमना-सामना हो गया, लेकिन अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता भूलकर दोनों एक-दूसरे के गले मिले. साथ ही एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. गणेश गोदियाल ने ईटीवी भारत से कहा कि कांग्रेस प्रदेश में सरकार बना रही है. चुनाव के दौरान जो कुछ प्रदेश में हल्की-फुल्की हिंसा हुई है, वो अच्छी परिपाटी नहीं है. वहीं, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा प्रदेश ने विकास के लिए वोट किया है. प्रदेश में बड़ी मार्जिन के साथ भाजपा सरकार बना रही है. प्रदेश की 60 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है.

श्रीनगर: उत्तराखंड में मतदान के दौरान एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली. जब एक-दूसरे के धुर विरोधी श्रीनगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह रावत और कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल एक ही समय पर मतदान करने पहुंचे, जहां आमना-सामना होते ही दोनों आपस में गले मिलते नजर आए और एक-दूसरे को भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

श्रीनगर विधानसभा में बीजेपी-कांग्रेस पर कांटे की टक्कर चल रही है. इस विधानसभा से धन सिंह रावत और गणेश गोदियाल आमने-सामने हैं. हालांकि, इस सीट पर कौन बाजी मारेगा यह तो 10 मार्च को ही पता लगेगा, लेकिन इस बीच श्रीनगर से एक बार फिर एक अच्छी तसवीर देखने को मिली. चुनावी दौर में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने वाले धन सिंह रावत और गणेश गोदियाल आज एक साथ श्रीनगर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर अपना मत डालने पहुंचे.

ये भी पढ़ें: मतदान के बीच बड़ा सवाल ये कि क्या पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में स्थिरता आएगी?

जहां लाइन में खड़े दोनों दिग्गजों का आमना-सामना हो गया, लेकिन अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता भूलकर दोनों एक-दूसरे के गले मिले. साथ ही एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. गणेश गोदियाल ने ईटीवी भारत से कहा कि कांग्रेस प्रदेश में सरकार बना रही है. चुनाव के दौरान जो कुछ प्रदेश में हल्की-फुल्की हिंसा हुई है, वो अच्छी परिपाटी नहीं है. वहीं, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा प्रदेश ने विकास के लिए वोट किया है. प्रदेश में बड़ी मार्जिन के साथ भाजपा सरकार बना रही है. प्रदेश की 60 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.