श्रीनगर: देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी (Devprayag MLA Vinod Kandari) ने अकरी व बारजुला पट्टी के गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान कणोली पहुंचने पर लोगों ने उनका जारदार स्वागत किया. विधायक ने भ्रमण के दौरान जनसमस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कणोली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक विनोद कंडारी ने वर्तमान में मेलों के प्रति लोगों के रूझान पर जोर दिया. साथ ही मेलों को सांस्कृतिक परंपराओं का ध्वजवाहक बताया. उन्होंने कहा कि मेले क्षेत्र की पहचान से जुड़े होते हैं. इनका संरक्षण और संवर्धन जरूरी है. कंडारी ने मेलों को संस्कृति का ध्वजवाहक बताते हुए आने वाली पीढ़ी से उत्तराखंडी लोक संस्कृति परंपरा को जीवंत रखने का आह्वान किया.
पढ़ें-उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में 1.21 लाख स्टूडेंट ने लिया एडमिशन, शिक्षा विभाग की मुहिम लाई रंग
इस मौके पर कणोली के प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल व हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इस अवसर पर विधायक कंडारी ने हाईस्कूल के टॉपर छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन भ्रमण पर ले जाने की बात कही. भुवनेश्वरी देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष दौलत राम बडोनी की मांग पर उन्होंने मंदिर के जीणोद्वार और शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन दिया.