श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हाईस्कूल में टॉप करने वाले 90 छात्रों को विधायक विनोद कंडारी की पहल पर भारत दर्शन करने का मौका मिल रहा है. दरअसल पिछले साल की तरह इस साल भी 24 सितंबर से 30 सितंबर तक टॉपर छात्रों को भारत दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है. इस दौरान छात्रों को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्रियाें से मिलने का मौका मिलेगा.
25 सितंबर वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होंगे छात्र: विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि भारत दर्शन कार्यक्रम मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. देवप्रयाग विधासनसभा के दूरवर्ती क्षेत्रों के टॉपर विद्यार्थियों को भारत दर्शन कराने के कार्यक्रम का शुभारंभ 24 सितंबर से किया जाएगा. छात्र मुख्यमंत्री से मिलकर 25 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होंगे. इस दौरान छात्रों को आईआईटी दिल्ली, प्रधानमंत्री म्यूजियम, राष्ट्रपति भवन सहित देश की कई ऐतिहासिक धरोहरों को देखने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि छात्रों को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मिलने के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है. उम्मीद है कि जल्द इसके लिए स्वीकृति भी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की घोषणा 4 महीने में पूरी, नैखरी में स्टेट यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के लिए जीओ जारी
100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित: विधायक विनोद कंडारी बताया कि भारत दर्शन के दौरान छात्रों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा. इससे पहले भी छात्र-छात्राएं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल चुके हैं. वहीं, विधायक विनोद कंडारी बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर 100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा. यह कार्यक्रम 10 सितंबर को रखा गया है.
ये भी पढ़ें: Chandrabadni Temple: शक्तिपीठ चंद्रबदनी में बढ़ेगी पर्यटन गतिविधियां, लिंक मार्ग स्टेट हाईवे घोषित