श्रीनगरः एनआईटी उत्तराखंड के निर्माणाधीन सुमाड़ी कैंपस का डिजाइन और बिल्डिंग स्ट्रक्चर ड्राइंग बनकर तैयार (Design and Building Structure Drawing of NIT) हो चुका है. ड्राइंग को यूजीसी की बिल्डिंग वर्क कमेटी (UGC Building Work Committee) ने हरी झंडी दे दी है. हरी झंडी मिलने के बाद एनआईटी ने निर्माणदायी संस्था एनबीसीसी को टेंडर जारी करने के आदेश (Order to issue tender to NBCC) दे दिए हैं. एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी की माने तो टेंडर होने के बाद जनवरी माह से सुमाड़ी में प्रस्तावित कैंपस का निर्माणकार्य शुरू कर दिया जाएगा.
एनआईटी डायरेक्टर प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि जल्द एनआईटी के दोनों कैंपस का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. श्रीनगर में बनाए जा रहे कैंपस का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. जबकि, सुमाड़ी कैंपस के लिए एनबीसीसी अक्टूबर माह में टेंडर जारी कर देंगी. जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी होगी सुमाड़ी में कैंपस का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल एनआईटी प्रसासन का पूरा ध्यान 26 सितंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह पर है.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धम्रेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे. साथ में उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया है. कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 480 छात्रों को डिग्री दी जानी है. इसमें 399 छात्र पीएचडी के हैं, 78 छात्र एमटेक के हैं, जबकि 6 पीएचडी छात्रों को डिग्री दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अभी तक 159 छात्रा छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. साथ में छात्रों के परिजनों को भी निमंत्रण भेजा गया है. वे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे कार्यक्रम का प्रसारण सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. इससे अभिभावक भी कार्यक्रम को घर बैठे देख सकेंगे.