कोटद्वार: उपजिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा के द्वारा अधिवक्ता के साथ बदसलूकी का मामला गरमाता जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने कोर्ट में कार्य का बहिष्कार किया. साथ ही उपजिलाधिकारी का ट्रांसफर न होने तक कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी.
जानकारी के मुताबिक बीते 14 अगस्त को SDM कार्यालय में अधिवक्ता दीपेंद्र सिंह रावत के साथ उपजिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा ने बदसलूकी की थी. जिसके बाद से अधिवक्ताओं में आक्रोश है.
मामले को लेकर बार संघ के अध्यक्ष किशन पवार ने बताया कि परगना मजिस्ट्रेट कोटद्वार के द्वारा हमारे पूर्व सेक्रेटरी दीपेंद्र सिंह रावत के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था. जिसके चलते बार एसोसिएशन ने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करने का फैसला लिया है.
ये भी पढे़: ममता ने वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
वहीं अधिवक्ता प्रवेश रावत ने बताया कि एक अधिवक्ता के साथ उपजिलाधिकारी के कार्यालय में दुर्व्यवहार किया गया था. उन्होंने कहा जब उपजिलाधिकारी अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. तो आम जनता के साथ कैसे सामंजस्य बनाएंगे.