पौड़ीः थलीसैंण ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक को समय से पहले स्कूल बंद करना महंगा पड़ गया. मुख्य शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद पाए जाने पर प्रधानाध्यापक (DEO Pauri Suspends headmaster Yashpal Singh Rawat) को निलंबित कर दिया है. साथ ही प्रधानाध्यापक को बीईओ कार्यकाल से अटैच कर दिया है.
दरअसल, मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) व जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक (DEO) डॉ आनंद कुमार भारद्वाज ने थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय कन्या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय काण्डई का औचक निरीक्षण किया, लेकिन मौके पर पहुंचने पर स्कूल बंद मिला. जानकारी लेने पर पता चला कि शिक्षकों ने समय से पहले ही स्कूल बंद कर दिया है. जिससे सीईओ का पारा चढ़ गया. उन्होंने तत्काल प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह रावत को सस्पेंड के आदेश जारी कर दिए.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में बंद स्कूलों के खुलेंगे ताले, इस प्राथमिक विद्यालय में फिर गूंजेंगे 'अ आ इ ई' के स्वर
मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि विद्यालय में (Govt Girls Higher Primary School kandai) आरटीई एक्ट 2009 के तहत उल्लंघन पाया गया. ऐसे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह रावत को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही प्रधानाध्यापक को उप शिक्षा कार्यालय थलीसैंण संबद्ध कर दिया गया है. वहीं, विद्यालय में वित्तीय अनियमितताएं पाए जाने के भी मामले सामने आए हैं.