पौड़ीः चिन्हित आंदोलनकारी पिछले 104 दिनों से अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और आज सुबह कुछ आंदोलनकारी पेड़ पर चढ़ गए, साथ ही जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे.
वहीं, आंदोलनकारियों का कहना है कि बीते 104 दिनों से वह कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को भी ज्ञापन भेजा जा चुका है, फिर भी उनकी कोई सुध लेने को राजी नहीं है. जिसके विरोध में आज उन्होंने पेड़ पर चढ़कर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का विरोध किया. साथ ही कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आगे यह आंदोलन और उग्र किया जाएगा.
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी ने कहा कि उनकी मांग हैं कि सरकार की ओर से जो कार्ड उन्हें बना कर दिए गए हैं, उनका उन्हें लाभ दिया जाए. यदि सरकार उन्हें आंदोलनकारी नहीं मानती है, तो उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने यह कार्ड बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा की उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सभी महिलाओं और पुरुषों की भूमिका महत्वपूर्ण थी, बावजूद उसके आज भी उन्हें उनका हक नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ेंः गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी से युवक ने किया ठगी का प्रयास, उम्र देख पसीजा दिल
वहीं, सभी लोग 104 दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस मसले का समाधान नहीं निकाला जाता है, तो सभी आंदोलनकारी इस आंदोलन को और उग्र बनाएंगे.