श्रीनगरः दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम रविवार को पौड़ी के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में डोर टू डोर जाकर आप प्रत्याशी गजेंद्र चौहान के लिए वोट मांगे. साथ ही उन्होंने जनता को दिल्ली मॉडल के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के साथ-साथ लोअर एजुकेशन में बहुत बेहतर कार्य किए गए हैं. बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है. दिल्ली की जनता ने आप को दिल्ली की सत्ता में दो बार बैठाकर बता दिया है कि जनता आप सरकार से खुश है.
दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि जनता के बीच जाकर उन्हें लोगों से पता चला कि जनता एक विकल्प की तलाश कर रही है. निश्चित तौर पर जनता के विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी खरा उतरी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में जो बातें कही हैं वो सभी वादे आम आदमी पार्टी पूरा करेगी.
मंत्री गौतम ने बताया कि वे अपने प्रचार सिड्यूल के तहत 70 की 70 विधानसभा सीटों में जनता से संपर्क कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी प्रदेश में अच्छा बहुमत पाने में सफल होगी. उन्होंने आगे कहा कि उतराखंड में आम आदमी पार्टी अच्छा कार्य करते हुए जनता के बीच विकल्प के तौर पर सामने आ रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जल्द ही चुनाव प्रचार में दिखेंगे कांग्रेस के दिग्गज, स्टार प्रचारक भी करेंगे दौरा
राजेंद्र पाल गौतम की पीसीः ऋषिकेश के हरिद्वार रोड स्थित आप के चुनाव कार्यालय में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि अलग राज्य के पीछे स्थानीय लोगों की धारण बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की थी. लेकिन पिछले दो दशक से यह सपने अधूरे हैं. इसकी जिम्मेदार अभीतक शासन में रही भाजपा और कांग्रेस की है. बिजली उत्पादन कराने के बावजूद स्थानीय लोगों को महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है. बेहतर इलाज के लिए पहाड़ से देहरादून और फिर दिल्ली की दौड़ लगाने को राज्य के लोग मजबूर हैं.
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने स्थानीय लोगों से आप उम्मीदवार डॉ. राजे सिंह नेगी को जिताने की अपील की. उन्होंने आप प्रत्याशी राजे नेगी के लिए जनसंपर्क भी किया. उन्होंने कहा कि एक-एक सीट पर पार्टी की जीत ही उत्तराखंड को बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करेगी.