श्रीनगर: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरा देश ठहर गया है. सभी लोग इस लाइलाज बीमारी के चलते घरों में रहने के लिए मजबूर हैं. लेकिन, इस कठिन दौर में भी कुछ ऐसे कलाकार हैं जो लोगों के चेहरे पर अपनी क्रिएटिविटी के चलते हंसी भी ला रहे हैं. इन दिनों श्रीनगर के दीपक चमोली का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वाइरल हो रहा है. वो कोरेना को लेकर अपनी हंसी ठिठोली के साथ लोगों को जागरूक करते दिख रहे हैं.
पढे़ं- दिल्ली निजामुद्दीन दरगाह से लक्सर पहुंचे 24 लोगों को किया गया क्वारंटाइन
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. लोग अपने घरों में सिमट चुके हैं. ऐसे में उनके मनोरंजन के लिए दीपक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि दीपक पहले से ही संगीत के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने इससे पूर्व भी कई गाने गाए हैं, जो यूटूब के जरिए लोगों में खासे लोकप्रिय हैं. लेकिन, इन दिनों दीपक का एक गीत 'तेरी खुटी मा लगैली कांडा....' लोगों में खासा लोकप्रिय हो रहा है. लोग इस गीत को सोशल मीडिया में जमकर वाइरल कर रहे हैं. इस गीत में दीपक कह रहे हैं- कोरोना तेरे पैरों कांटे चुभें.
वहीं श्रीनगर के रहने वाले दीपक के पहले भी कई गाने गा चुके हैं. लेकिन, इन दिनों कोरेना वाइरस पर उनका एक गीत लोगों में खासा लोक प्रिय हो रहा है. जिसमें वो कोरेना बीमारी से बचाव का एक ही उपाय बता रहे हैं, कि घर पर रहे सेफ रहें.