श्रीनगर: प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. बीती रात तेज बारिश के कारण एक दर्जन दुकानों और लोगों के घरों में मलबा घुस गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बीती देर रात तेज बारिश से जहां लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर बारिश से श्रीनगर के भक्तियाना,काला रोड, श्रीकोट और पंजाब नेशनल बैंक के आसपास के घरों में मलबा घुस गया. जिससे लोगों का सामान खराब हो गया और लोग मलबा हटाने में लगे हुए हैं.
भक्तियाना के लोगों ने बताया कि वे कई बार पानी निकासी की प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन समस्या से अवगत कराने के बावजूद विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें: सौभाग्य योजना के तहत लाखों घर हुए रौशन, RTI से मिली जानकारी
वहीं, नगर पालिका इओ राजेश नैथानी का कहना है कि एनएच विभाग ने अभी तक नालों को टेप नहीं किया है. जिस कारण ये हालत हुए है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा एनएच विभाग को नालों को टेप करने के लिए पत्र लिखा गया है.