पौड़ी: बीते रोज बीरोंखाल ब्लॉक में एक प्रवासी परिवार अपने गांव दिरगना लौटा था. इन लोगों को 14 दिन के लिए गांव के सरकारी स्कूल में ही क्वारंटीन किया गया. सोमवार सुबह क्वारंटीन सेंटर में इसी परिवार के एक सदस्य संजय पटवाल की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि संजय पहले से ही दमा का मरीज था. अस्थमा का दौरा पड़ने से संजय की मौत हुई. स्थानीय प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया है.
संजय की पत्नी ने बताया कि उन्हें पहले भी इस तरह के दौरे पड़ते थे. राजस्व उपनिरीक्षक विकास ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के बाद परिवार के अन्य दो लोगों को क्वारंटाइन में ही रखा जाएगा. अगर इनमें कोरोना के कोई सिम्टम्स पाए जाते हैं तो इन्हें आइसोलेट करने के लिए श्रीनगर भेजा जाएगा.
पढ़ें- क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला
वहीं, पौड़ी जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में वापस लौट रहे प्रवासियों के लिए लगातार व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि संजय की मौत अस्थमा का दौरा पड़ने से हुई है. उन्होंने बताया फिलहाल संजय के शव को पीएम के लिए कोटद्वार भेजा गया है. साथ ही इससे जुड़ी आगे की कार्रवाई की जा रही है.