पौड़ी: श्रीनगर में एक पानी की पाइप लाइन से मरा हुआ चूहा मिला है. दरअसल, पौड़ी श्रीनगर रोड के स्थानीय निवासियों की शिकायत पर जल संस्थान ने शनिवार को पाइप लाइनों की जांच की. इस दौरान एक कनेक्शन से मरा चूहा मिला. चूहा मिलने के बाद ग्रामीणों ने विभाग का विरोध करते हुए कहा कि दूषित पानी की वजह से लोग बीमार पड़ रहे थे. वहीं विभाग ने पाइप लाइन से चूहा मिलने की बात स्वीकारते हुए हुए मामले की जांच की बात कही है.
वहीं विभाग की लापरवाही से लोगों में खासा रोष है. साथ ही लोगों का कहना है कि विभाग लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. स्थानीय निवासी अक्षय बहुगुणा के मुताबिक पौड़ी श्रीनगर मोटर मार्ग पर कुछ दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी. इसकी शिकायत जब जल संस्थान से की गई तो विभाग की एक टीम पानी कनेक्शन ठीक करने पहुंची. इस दौरान पानी के एक पाइप से मरा हुआ चूहा मिला, जिसे टीम ने निकालकर तुरंत नाली में फेंक दिया.
स्थानीय निवासी राहुल का कहना है कि अक्सर पानी पाइप टूटने और चोक होने की वजह से पानी नहीं आता था. लेकिन इस बार तो मरा हुआ चूहा पाइप लाइन से मिला है, जिसका मतलब है कि विभाग पानी की सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं मामले को लेकर अधिशासी अभियंता सतेंद्र गुप्ता ने कहा कि अक्सर ऐसे कनेक्शन जो प्रयोग में नहीं रहते या उपभोक्ता बंद करवा देते हैं उन कनेक्शनों में चूहों के जाने की संभावना हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी.