ETV Bharat / state

मसूरी में दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर ताला लगाने पर हंगामा, जमकर हुई नोक झोंक, जानिए पूरा मामला - MUSSOORIE LAND MAFIA

मसूरी के दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर रातों रात लगा दिया गया ताला, ताला लगाने को लेकर लोगों का हंगामा, गंभीर आरोप भी लगाए

Mussoorie Land Mafia
दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर ताला (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 14, 2024, 6:09 PM IST

मसूरी: कैमल बैक रोड स्थित दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर ताला लगाने को लेकर बवाल मच गया. गेट पर ताला लगने से दिलाराम स्टेट के अंदर रहने वाले दर्जनों परिवार परेशान हो गए. दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर ताला लगाने की सूचना पर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने दिलाराम स्टेट में रहने वाले परिवारों के साथ मिलकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान दिलाराम स्टेट के निवासियों और ताला लगाने वाले लोगों के बीच में जमकर नोक झोंक भी हुई.

गुस्साए लोगों ने दिलाराम स्टेट का ताला तोड़ा: दिलाराम स्टेट के निवासियों और स्थानीय लोगों का गुस्सा देख ताला लगाने वालों को मुख्य गेट का ताला खोलना पड़ा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य गेट ही तोड़ कर अलग कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिलाराम स्टेट में पिछले कई दशकों से रह रहे लोगों को जोर जबरदस्ती कर घरों से निकालने की कोशिश की जा रही है. जबकि, कई लोगों के पास उनके बिना सुनवाई के खाली न करने को लेकर हाईकोर्ट के आदेश भी हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी कई गंभीर आरोप लगाए.

दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर ताला लगाने पर हंगामा (वीडियो- ETV Bharat)

दिलाराम स्टेट के निवासियों ने लगाए ये आरोप: वहीं, दिलाराम स्टेट में निवास कर रहे लोगों का कहना है कि वो पिछले कई दशकों से दिलाराम स्टेट में रह रहे हैं, लेकिन हाल में बाहरी राज्य के लोगों की ओर से दिलाराम स्टेट को खरीदने की बात की जा रही है. जबकि, वो अभी तक स्टेट खरीदे जाने से जुड़ा कोई कागजात नहीं दिखा पाए हैं. न ही नगर पालिका में उसका दाखिल खारिज हुआ है.

Mussoorie Land Mafia
लोगों का हंगामा (फोटो- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि उनकी ओर से दिलाराम स्टेट के मकानों से खाली न कराए जाने को लेकर हाईकोर्ट से स्टे भी लाया गया है, लेकिन उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है. अब देर रात को अचानक से मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनका साफ कहना है कि वो किसी भी हाल में बिना कोर्ट के अनुमति के अपने घरों को खाली नहीं करेंगे.

दिलाराम स्टेट प्रकरण की जांच की जा रही है. मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. - कमल राठौड़, नायब तहसीलदार

ये भी पढ़ें-

मसूरी: कैमल बैक रोड स्थित दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर ताला लगाने को लेकर बवाल मच गया. गेट पर ताला लगने से दिलाराम स्टेट के अंदर रहने वाले दर्जनों परिवार परेशान हो गए. दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर ताला लगाने की सूचना पर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने दिलाराम स्टेट में रहने वाले परिवारों के साथ मिलकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान दिलाराम स्टेट के निवासियों और ताला लगाने वाले लोगों के बीच में जमकर नोक झोंक भी हुई.

गुस्साए लोगों ने दिलाराम स्टेट का ताला तोड़ा: दिलाराम स्टेट के निवासियों और स्थानीय लोगों का गुस्सा देख ताला लगाने वालों को मुख्य गेट का ताला खोलना पड़ा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य गेट ही तोड़ कर अलग कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिलाराम स्टेट में पिछले कई दशकों से रह रहे लोगों को जोर जबरदस्ती कर घरों से निकालने की कोशिश की जा रही है. जबकि, कई लोगों के पास उनके बिना सुनवाई के खाली न करने को लेकर हाईकोर्ट के आदेश भी हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी कई गंभीर आरोप लगाए.

दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर ताला लगाने पर हंगामा (वीडियो- ETV Bharat)

दिलाराम स्टेट के निवासियों ने लगाए ये आरोप: वहीं, दिलाराम स्टेट में निवास कर रहे लोगों का कहना है कि वो पिछले कई दशकों से दिलाराम स्टेट में रह रहे हैं, लेकिन हाल में बाहरी राज्य के लोगों की ओर से दिलाराम स्टेट को खरीदने की बात की जा रही है. जबकि, वो अभी तक स्टेट खरीदे जाने से जुड़ा कोई कागजात नहीं दिखा पाए हैं. न ही नगर पालिका में उसका दाखिल खारिज हुआ है.

Mussoorie Land Mafia
लोगों का हंगामा (फोटो- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि उनकी ओर से दिलाराम स्टेट के मकानों से खाली न कराए जाने को लेकर हाईकोर्ट से स्टे भी लाया गया है, लेकिन उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है. अब देर रात को अचानक से मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनका साफ कहना है कि वो किसी भी हाल में बिना कोर्ट के अनुमति के अपने घरों को खाली नहीं करेंगे.

दिलाराम स्टेट प्रकरण की जांच की जा रही है. मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. - कमल राठौड़, नायब तहसीलदार

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.