श्रीनगर: श्रीकोट में एक 48 साल के व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस की जानकारी पर परिजन भी श्रीकोट पहुंच चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक नयन सिंह रावत(48) श्रीनगर में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. पिछले दो दिन से नयन अपने कमरे के बाहर नहीं दिखाई दिये थे. उनका कमरा भी अंदर से बन्द था. लोगों ने पुलिस को नयन का कमरा बंद होने की जानकारी दी. मौके पर जब पुलिस ने आस पास के लोगों के सामने कमरे का दरवाजा खोला गया तो नरेंद्र का शव बरामद हुआ. पुलिस ने इस सम्बंध में नरेंद्र के परिजनों को जानकारी दे दी है.
पढ़ें- मिशन 2024: चुनावी रणनीति बनाने में जुटी पार्टियां, बूथ स्तर पर बीजेपी-कांग्रेस का फोकस
नयन के परिजन कोटद्वार में रहते है. वे सभी घटना की जानकारी मिलते ही श्रीकोट पहुंच चुके हैं. श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी ने बताया नयन लंबे समय से श्रीकोट में रह रहे थे. नयन मूलरूप से खांखरा, रुद्रप्रयाग का रहने वाला था. उसका परिवार वर्तमान में कोटद्वार में रह रहा है. उन्होंने कहा मामले में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा. मामले में किसी तरह की प्राथमिकी परिजनों द्वारा नहीं दी गयी है.