श्रीनगर: विकासखंड पाबौ से बहने वाली पश्चिमी नयार नदी में नेपाली युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस की जांच में पता चला कि युवक का नाम विशु राज पंडित है और मूलत: नेपाल का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक विशु राज पाबौ में एक सब्जी की दुकान में काम करता था.
चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा ने बताया कि 112 हेल्पलाइन नंबर से मिली सूचना थी कि नदी में शव उतराता दिख रहा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक की मौत डूबने से हुई होगी. ऐसे में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस के मुताबिक विशु राज पाबौ में अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ रहता था.
पढ़ें: पिकअप वाहन ने खड़े ट्रक पर मारी टक्कर, हादसे में तीन लोग घायल