कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग में पड़ने वाली खोह नदी में मंगलवार को एक व्यक्ति की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. मृतक की शिनाख्त अनिल भंडारी पुत्र इन्द्र मोहन भण्डारी (46) निवासी सिम्मलचौड़ के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि उन्हें कोटद्वार-दुगड्डा के बीच लालपुल के पास खाई में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. इसके बाद वे मयफोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. शव की शिनाख्त अनिल भंडारी के रूप में हुई है, जो दो दिनों से लापता था.
पढ़ें- देहरादून में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ राख
पुलिस ने बताया कि अनिल की मानसिक स्थिति सही नहीं थी. अनिल बीते दो दिनों से घर से लापता था. अनिल को उसकी पत्नी से तलाक दे दिया था. पुलिस ने बताया कि अनिल घर कम ही जाता था.