श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है. इस डेट सीट के अनुसार जारी किए गए विषयों की परीक्षा सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी. सभी छात्रों को परीक्षा हॉल में अपने आईडी कार्ड सहित एडमिट कार्ड लेकर आना होगा.
विवि की ये परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होकर 9 मई तक होंगी. डेट शीट के अनुसार एमसीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 अप्रैल से 9 मई तक चलेंगी. जबकि एमबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 6 मई तक आयोजित होंगी.
पढ़ें: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की भारी कमी, छात्र और मरीजों पर सीधा असर
इसके साथ ही एमटेक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 अप्रैल से 4 मई तक होंगी. बीए मासकॉम की परीक्षा 22 से 29 अप्रैल तक हैं. गढ़वाल विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि सभी परीक्षाओं के लिए सुबह 8 बजे से 10 बजे का समय रखा गया है. छात्र समय पर परीक्षा हॉल में पहुंचें. सभी को एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा.