पौड़ी: केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना को प्रदेश में एक जुलाई से लागू कर दी है. जिसके कारण पौड़ी मुख्यालय स्थित जिला पूर्ति विभाग में राशन कार्डों की गलतियों को सही कराने के लिए लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. वहीं, इस दौरान कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा है और ना ही मास्क लगाए हुए है. जिसकी शिकायत अपर जिलाधिकारी से भी की गई है. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा.
पौड़ी जिला पूर्ति विभाग में में लोग बिना मास्क के भीड़ लगाए खुलेआम जिला प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अलबत्ता विभाग की ओर से भी कोई आला अधिकारी इस व्यवस्था को सुधारने के लिए आगे नहीं आया है. जिला पूर्ति अधिकारी ने दिशा-निर्देश देते हुए कार्यालय के बाहर भीड़ को नियंत्रित और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए आदेश जारी किये हैं. बावजूद इसके लोग इस आदेश को धता बता रहे हैं.
पढ़ें: पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद, सरकार जल्द लेगी फैसला
वहीं, अपर जिलाधिकारी पौड़ी शिव कुमार बर्नवाल ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था. मामले की जानकारी मिलने के बाद अब वह जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करेंगे. राशन कार्ड में हुई त्रुटियों को ठीक कराने आये लोगों में सामाजिक दूरी का पालन करवाया जाएगा. वहीं, जो लोग बिना मास्क के नजर आएंगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी.