श्रीनगर: पिछले तीन दिनों से लॉकडाउन के बाद भी लोग नहीं सुधर रहे हैं. सात बजे से 10 बजे तक मार्केट खुलने के दौरान बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही हैं. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने की स्थिति बन रही है. ऐसे में प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का तरीका निकला है. जिसमें शुक्रवार से प्रशासन घंटी मैदान में सब्जी की बिक्री की व्यवस्था करेगी, जिसमें तय दूरी बनाकर ही लोगों को खरीदारी करनी होगी.
श्रीनगर में स्थानीय प्रशासन हर सम्भव कोशिश कर रहा है कि सोशल डिस्टेंस लोगों के बीच बनाया जाए. जिसके लिए पूरे बाजार में गोला बनाकर लोग खरीददारी करेंगे. लेकिन स्थानीय लोग भीड़ भाड़ जगहों पर जाकर जान से भी खेल रहे है. जिससे कोरोना वायरस के फैलने की प्रबल संभावना है.
ये भी पढ़े: कोरोना से 'जंग' को नगर निगम तैयार, शहर के हर वार्ड को किया जा रहा सैनिटाइज
श्रीनगर के कोतवाल नरेंद्र बिष्ट कहना है कि नगर में बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. अभीतक श्रीनगर में पुलिस ने 25 वाहनों को सीज किया है और पुलिस एक्ट के तहत कई लोगों चालान भी किये गए हैं.