ETV Bharat / state

पौड़ी: जेल में नहीं चलेगा 'रंगदारी का खेल', मोबाइल इस्तेमाल पर कसेगा शिकंजा - Pauri Crime News

पुलिस ने जेलों में बंद कैदियों के फोन इस्तेमाल को लेकर भी खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि बीते दिनों कोटद्वार में केबल ऑपरेटर की हत्या हो गई थी. वहीं, रंगदारी और लोगों में खौफ पैदा करने के लिए पौड़ी जेल में बंद एक अपराधी ने जेल में रहते हुए दो शूटरों को सुपारी दी थी.

जेल में नहीं चलेगा मोबाइल का खेल
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 9:18 PM IST

पौड़ी: जनपद में कुख्यात अपराधियों को जेल में डालने के बाद भी उनकी आपराधिक साजिशें लगातार जारी हैं. बीते दिनों पौड़ी जेल में बंद तीन अपराधियों ने कोटद्वार के केबल कारोबारी से रंगदारी वसूलने और धमकाने की साजिश रची थी. जिसकी गुप्त सूचना पौड़ी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद जिला प्रशासन और पौड़ी पुलिस की संयुक्त टीम ने पौड़ी जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए छापेमारी की. हालांकि, इस दौरान टीम को सबूत के तौर पर कुछ नहीं मिला. फिर भी इस तरह के मामलों की गंभीरता से देखते हुए पुलिस जेल में बंद अपरधियों पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं.

जेल में नहीं चलेगा मोबाइल का खेल

13 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने देहरादून के रहने वाले शेखर ढौंडियाल की हत्या के मामले में खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने जेलों में बंद कैदियों के फोन इस्तेमाल को लेकर भी खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि बीते दिनों कोटद्वार में केबल ऑपरेटरों से रंगदारी वसूली करने के लिए उनमें खौफ पैदा करने के लिए पौड़ी जेल में बंद एक अपराधी ने जेल में रहते हुए दो शूटरों को सुपारी दी थी.

पढ़ें-ऋषिकेश मर्डर: मौत के बाद बेटी की आंखें की दान, अब रोशन होगी किसी और की दुनिया

इसके लिए जेल में बंद एक कुख्यात से पहले तो यह दोनों शूटर पौड़ी जेल में मिले, उसके बाद जेल में बंद अपराधी फोन के जरिए दोनों शूटरों को व्हाट्सएप से दिशा निर्देशित करता रहा. गढ़वाल पुलिस ने बताया कि जेलों में बंद कैदियों के फोन का इस्तेमाल करने का मामला गंभीर है.

पढ़ें-उत्तरकाशी आपदाः 'मौत' के चुंगल से कैसे बच निकले थे राजेंद्र चौहान, सुनिए आपबीती...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने कहा है कि जेल में बंद कैदियों द्वारा फोन के इस्तेमाल की सूचना उन्हें मिली थी. जिसके बाद उन्होंने टीम बनाकर जेल में औचक निरीक्षण भी किया. हालांकि, इस दौरान टीम को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आने वाले समय में भी अपराधी फोन का इस्तेमान न कर सकें इसके लिए समय-समय पर गोपनीय तरीके से जेलों में चेकिंग की जाती रहेगी.

पौड़ी: जनपद में कुख्यात अपराधियों को जेल में डालने के बाद भी उनकी आपराधिक साजिशें लगातार जारी हैं. बीते दिनों पौड़ी जेल में बंद तीन अपराधियों ने कोटद्वार के केबल कारोबारी से रंगदारी वसूलने और धमकाने की साजिश रची थी. जिसकी गुप्त सूचना पौड़ी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद जिला प्रशासन और पौड़ी पुलिस की संयुक्त टीम ने पौड़ी जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए छापेमारी की. हालांकि, इस दौरान टीम को सबूत के तौर पर कुछ नहीं मिला. फिर भी इस तरह के मामलों की गंभीरता से देखते हुए पुलिस जेल में बंद अपरधियों पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं.

जेल में नहीं चलेगा मोबाइल का खेल

13 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने देहरादून के रहने वाले शेखर ढौंडियाल की हत्या के मामले में खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने जेलों में बंद कैदियों के फोन इस्तेमाल को लेकर भी खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि बीते दिनों कोटद्वार में केबल ऑपरेटरों से रंगदारी वसूली करने के लिए उनमें खौफ पैदा करने के लिए पौड़ी जेल में बंद एक अपराधी ने जेल में रहते हुए दो शूटरों को सुपारी दी थी.

पढ़ें-ऋषिकेश मर्डर: मौत के बाद बेटी की आंखें की दान, अब रोशन होगी किसी और की दुनिया

इसके लिए जेल में बंद एक कुख्यात से पहले तो यह दोनों शूटर पौड़ी जेल में मिले, उसके बाद जेल में बंद अपराधी फोन के जरिए दोनों शूटरों को व्हाट्सएप से दिशा निर्देशित करता रहा. गढ़वाल पुलिस ने बताया कि जेलों में बंद कैदियों के फोन का इस्तेमाल करने का मामला गंभीर है.

पढ़ें-उत्तरकाशी आपदाः 'मौत' के चुंगल से कैसे बच निकले थे राजेंद्र चौहान, सुनिए आपबीती...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने कहा है कि जेल में बंद कैदियों द्वारा फोन के इस्तेमाल की सूचना उन्हें मिली थी. जिसके बाद उन्होंने टीम बनाकर जेल में औचक निरीक्षण भी किया. हालांकि, इस दौरान टीम को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आने वाले समय में भी अपराधी फोन का इस्तेमान न कर सकें इसके लिए समय-समय पर गोपनीय तरीके से जेलों में चेकिंग की जाती रहेगी.

Intro:जनपद पौड़ी में कुख्यात अपराधियों को जेल में डालने के बाद भी उनके द्वारा अपराध की साजिशें जारी है। पौड़ी जेल में बंद तीन अपराधियों ने कोटद्वार के केबल कारोबारी से रंगदारी वसूलने और धमकाने की साजिश को रचा था। पौड़ी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद जिला प्रसाशन पौड़ी पुलिस की संयुक्त टीम ने पौड़ी जेल में अपराधियों की गतिविधिवो पर संदेह जताते हुए रेड की हालांकि कुछ सबूत के तौर पर मिल नही पाया लेकिन आने वाले समय मे भी पौड़ी पुलिस की इन मामलों में पैनी नजर रहेगी।


Body:पौड़ी जेल से सुपारी देकर कोटद्वार में रंगदारी वसूली करने का साम्राज्य अपराधियों द्वारा स्थापित किया जा रहा है। कोटद्वार में विगत 13 अगस्त को भी देहरादून निवासी शेखर ढौंडियाल की हत्या के मामले में पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने खुलासा किया है कि कोटद्वार में केवल आपरेटरों से रंगदारी वसूली करने के लिए उनमें खौफ पैदा करने हेतु पौड़ी जेल में बंद एक अपराधी ने जेल में रहते हुए दो शूटरों को सुपारी दी थी। इसके लिए जेल में बंद एक कुख्यात से पहले तो यह दोनों शूटर पौड़ी जेल में मिले। उसके बाद घटना को अंजाम देने से पहले और बाद में जेल में बंद कुख्यात अपराधी द्वारा शूटरों से स्मार्ट फोन पर व्टसअप के जरिये निर्देशों का आदन-प्रदान किया जाता रहा.


Conclusion:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने कहा है कि जिला कारागार पॉलिसी अपराधों की ओर से गलत विधियां होने की सूचना प्राप्त हो रही थी इसके बाद पौड़ी पुलिस जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मिलकर पौड़ी चीन में गोपनीय तरीके से रेड की सभी जगह छानबीन की गई हालांकि कोई ऐसी वस्तु ने प्राप्त नहीं हो पाई लेकिन आने वाले समय में अपराधियों की ओर से किसी बड़ी घटना को अंजाम न दिया जाए इसके लिए उनकी ओर से समय-समय पर गोपनीय रेड की जाएगी।
Last Updated : Aug 29, 2019, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.