श्रीनगर/देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी कस्बों में भी स्मैक की खेप पहुंच रही है. जिसे लाने ले लिए युवा बरेली का रुख कर रहे हैं. ताजा मामला श्रीनगर का है. जहां पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ दबोचा है. आरोपी युवक बरेली से स्मैक लाकर पहाड़ों में बेचने का काम करता था. वहीं, देहरादून में नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाला आरोपी पुलिस के हाथ लगा है.
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि का रहने वाला अभिषेक नेगी देहरादून में रह रहा था. जो स्मैक बेचने के लिए श्रीनगर आया था, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. मौके पर आरोपी के पास से 5.53 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस अब आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस की मानें तो अभिषेक नेगी स्मैक पैडलर का काम करता है. जिस पर स्मैक तस्करी के अलावा महिला से छेड़छाड़ का भी मुकदमा दर्ज है. वहीं, साल 2023 की बात करें तो पौड़ी जिले में पुलिस ने 66 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किए. जबकि, 4 किलो चरस, 333.92 ग्राम स्मैक और 194 ग्राम गांजा बरामद किया.
ये भी पढ़ेंः सेक्सटॉर्शन केस में महिला और उसका साथी गिरफ्तार, पीड़ित को बंधकर बनाकर मांगे थे ढाई लाख रुपए
स्कूल वैन से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: रायपुर पुलिस ने 46 नशीले इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरिद्वार से नशे के इंजेक्शन लाता था. जो स्कूली वैन से सप्लाई करता था. आरोपी का नाम शुभम कुमार है. जिसे स्कूल वैन के साथ गिरफ्तार किया गया है.
रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि आरोपी शुभम कुमार पेशे से बिजली फिटिंग का काम करता है. अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए वो यह काम करता था. वो हरिद्वार के बहादराबाद से एक व्यक्ति से नशीले इंजेक्शन खरीद कर लाता था. जिसे वो नशे के आदि लोगों को बेच देता था. जिसकी उसे अच्छी खासी कमाई हो जाती थी. पुलिस से बचने के लिए स्कूल वैन का सहारा लेता था.