श्रीनगरः पौड़ी जनपद में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. इस अभियान के तहत पुलिस ने श्रीनगर और कोटद्वार में नशे का काला कारोबार करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से नशे की खेप पाई गई है. दोनों को पुलिस ने श्रीनगर और कोटद्वार में चेकिंग के दौरान पकड़ा है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही दोनों से पुलिस नशे में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है.
कोतवाली श्रीनगर पुलिस के थाना कलियासौड़ में पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी चेकिंग के दौरान सूरज कुमार को कलियासौड़ श्रीनगर के पास से वाहन संख्या UK11A 1791 में 180 ग्राम चरस के साथ पकड़ा. जिस संबंध में आरोपी सूरज के विरूद्ध थाना श्रीनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. वहीं कोटद्वार पुलिस एवं सीआईयू टीम ने चेकिंग के दौरान अंकित नेगी को 4.30 ग्राम स्मैक के साथ कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जिस संबंध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
ये भी पढ़ेंः महिला की हत्या का मामला, कोर्ट ने आरोपी को दोषी माना, सुनाई आजीवन कारावास की सजा
एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस जनपद के हर थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. बताया कि आज दो आरोपियों को स्मैक और चरस की खेप के साथ पकड़ा है. दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.