श्रीनगर: बदरीनाथ हाईवे पर दो हादसे हुए हैं. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. दरअसल पहले हादसे में कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई. जिससे भाई-बहन घायल हो गए हैं. गंभीर रुप से घायल बहन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि भाई को उपचार के बाद बेस अस्पताल श्रीकोट से छुट्टी मिल गई है. वहीं दूसरे हादसे में एनआईटी के समीप अचानक तीन वाहन एक साथ टकरा गए. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है.
अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई कार: कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर कार जग्गी कांडई रुद्रप्रयाग से देहरादून जा रही थी, तभी कार फरासू में अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई. जिससे भाई विजयपाल सिंह उम्र 57 साल और बहन संगीता देवी उम्र 34 साल घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है. कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में बाइक सवार छात्रों को डंपर ने मारी टक्कर, दोनों की हालत नाजुक
बेस अस्पताल श्रीकोट से भाई को मिली छुट्टी: बेस अस्पताल के ईएमओ (इमरजेंसी इंचार्ज) डॉ. मोहित ने बताया कि घायल विजयपाल सिंह को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि गंभीर रुप से घायल संगीता देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं घायल विजय सिंह के बेटे नवीन नेगी ने बताया कि बुआ को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: विकासनगर के हरिपुर मीनस मोटरमार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत