ETV Bharat / state

परमार्थ निकेतन की बनाई फर्जी वेबसाइट, फिर की लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

परमार्थ निकेतन के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया वह बड़े संस्थानों को निशाना बनाकर लोगों से ठगी करता है. आरोपी के कब्जे से कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.

Etv Bharat
परमार्थ निकेतन की बनाई फर्जी वेबसाइट,
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 5:29 PM IST

पौड़ी: जिले के परमार्थ निकेतन के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से कई बैंको के एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और नगदी बरामद की गई है. आरोपी राजस्थान का रहने वाला है, जो अभी दिल्ली रहता है. मामले में बीते 15 अप्रैल को परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रबंधक ने तहरीर दर्ज कराई थी.

आरोपी ने परमार्थ निकेतन ट्रस्ट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से मनमानी दरों पर कमरे बुक किया करता था. मामले का जब परमार्थ निकेतन ट्रस्ट के प्रबंधक रामानंद तिवारी को पता चला तो, उन्होंने लक्ष्मणझूला थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी. जिसमें उन्होंने कहा किसी अज्ञात द्वारा परमार्थ निकेतन के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन कमरे बुक करवाए गए हैं. बुकिंग की राशि को ठग ने अपने बैंक खातों में जमा करवाया है. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई.

टीम ने ऑनलाइन बुकिंग के लिए दिए गए मोबाइल और अकाउंट नंबर की जांच की. आरोपी के अकाउंट नंबरों पर कई व्यक्तियों और श्रद्धालुओं से कमरे बुक कराने के नाम पर पैसे जमा कराये गये हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली में बैंकों के एटीएम कार्डों का निरीक्षण किया. साथ ही बैंकों से की गई ट्रांजेक्शन के आधार पर साइबर ठग की तलाश शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज के खंगाले, तो पता चला कि आनंद लोक साउथ दिल्ली के एचडीएफसी बैंक एटीएम पर एक संदिग्ध व्यक्ति धनराशि निकालता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी ने अभी तक इस धोखाधड़ी में 7 बैंक खातों का प्रयोग किया है. आरोपी ने महज 10 दिनों में करीब 35 लाख का ट्रांजेक्शन किया है. जिससे सभी बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया गया है. उन्होंने बताया मामले में 3 फर्जी वेबसाइट के साथ ही 5 फ्रॉड मोबाइल नंबरों को भी ब्लॉक किया गया है.

ये भी पढ़ें: रुड़की में घर का ताला तोड़कर 10 लाख की चोरी, दवा लेने हरियाणा गया था परिवार

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बड़े संस्थानों के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाता है. साथ ही फर्जी बैंक खाते खुलवाकर उनके एटीएम व डेबिट कार्ड प्राप्त करता है. सभी फर्जी वेबसाइट पर बैंक खातों का लिंक गूगल पे पर भी जोड़ देता है. आरोपी ने बताया कि इसमें उसका एक अन्य साथी भी शामिल है, जो उसकी इस काम में मदद करता है.

ये भी पढ़ें: यूट्यूबर पर महिला को धमकाने का आरोप, श्रीनगर थाने में मुकदमा दर्ज

पौड़ी: जिले के परमार्थ निकेतन के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से कई बैंको के एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और नगदी बरामद की गई है. आरोपी राजस्थान का रहने वाला है, जो अभी दिल्ली रहता है. मामले में बीते 15 अप्रैल को परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रबंधक ने तहरीर दर्ज कराई थी.

आरोपी ने परमार्थ निकेतन ट्रस्ट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से मनमानी दरों पर कमरे बुक किया करता था. मामले का जब परमार्थ निकेतन ट्रस्ट के प्रबंधक रामानंद तिवारी को पता चला तो, उन्होंने लक्ष्मणझूला थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी. जिसमें उन्होंने कहा किसी अज्ञात द्वारा परमार्थ निकेतन के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन कमरे बुक करवाए गए हैं. बुकिंग की राशि को ठग ने अपने बैंक खातों में जमा करवाया है. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई.

टीम ने ऑनलाइन बुकिंग के लिए दिए गए मोबाइल और अकाउंट नंबर की जांच की. आरोपी के अकाउंट नंबरों पर कई व्यक्तियों और श्रद्धालुओं से कमरे बुक कराने के नाम पर पैसे जमा कराये गये हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली में बैंकों के एटीएम कार्डों का निरीक्षण किया. साथ ही बैंकों से की गई ट्रांजेक्शन के आधार पर साइबर ठग की तलाश शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज के खंगाले, तो पता चला कि आनंद लोक साउथ दिल्ली के एचडीएफसी बैंक एटीएम पर एक संदिग्ध व्यक्ति धनराशि निकालता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी ने अभी तक इस धोखाधड़ी में 7 बैंक खातों का प्रयोग किया है. आरोपी ने महज 10 दिनों में करीब 35 लाख का ट्रांजेक्शन किया है. जिससे सभी बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया गया है. उन्होंने बताया मामले में 3 फर्जी वेबसाइट के साथ ही 5 फ्रॉड मोबाइल नंबरों को भी ब्लॉक किया गया है.

ये भी पढ़ें: रुड़की में घर का ताला तोड़कर 10 लाख की चोरी, दवा लेने हरियाणा गया था परिवार

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बड़े संस्थानों के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाता है. साथ ही फर्जी बैंक खाते खुलवाकर उनके एटीएम व डेबिट कार्ड प्राप्त करता है. सभी फर्जी वेबसाइट पर बैंक खातों का लिंक गूगल पे पर भी जोड़ देता है. आरोपी ने बताया कि इसमें उसका एक अन्य साथी भी शामिल है, जो उसकी इस काम में मदद करता है.

ये भी पढ़ें: यूट्यूबर पर महिला को धमकाने का आरोप, श्रीनगर थाने में मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.