ETV Bharat / state

थलीसैंण में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत - पौड़ी पुलिस न्यूज

Car fell into ditch in Pauri पौड़ी के भंडेली गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिससे 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2023, 4:56 PM IST

पौड़ी: थलीसैंण ब्लॉक अंतर्गत आने वाले भंडेली गांव के समीप एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिससे हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कार पौड़ी से थलीसैंण के भंडेली गांव जा रही थी. मृतकों की पहचान अंकित नेगी उम्र 23 साल निवासी सेरा जसपुर और पंकज सिंह उम्र 21 साल निवासी सौकियानी जसपुर के रूप में हुई है.

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार: थलीसैंण के थाना प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि पौड़ी से भंडेली गांव जा रही एक ऑल्टो कार भंडेली गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. कार सड़क से करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिरी है. भंडेली ग्राम प्रहरी दिलीप सिंह ने स्थानीय पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कर दोनों युवकों को बाहर निकाला. कार में दो लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत: उन्होंने बताया कि रेस्क्यू करने के बाद 108 एम्बुलेंस में तैनात डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों का पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके अलावा एसओ पंवार ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित नेगी उम्र 23 साल निवासी सेरा जसपुर और पंकज सिंह उम्र 21 साल निवासी सौकियानी जसपुर के रूप में हुई है. बता दें कि इससे पहले हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव नहर से बरामद हुआ था. युवक मजदूरी करता था.

ये भी पढ़ें: विकासनगर में जमीनी विवाद को लेकर हरियाणा के बदमाशों ने चलाई गोली, बुजुर्ग की मौत, एक युवक गंभीर घायल

पौड़ी: थलीसैंण ब्लॉक अंतर्गत आने वाले भंडेली गांव के समीप एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिससे हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कार पौड़ी से थलीसैंण के भंडेली गांव जा रही थी. मृतकों की पहचान अंकित नेगी उम्र 23 साल निवासी सेरा जसपुर और पंकज सिंह उम्र 21 साल निवासी सौकियानी जसपुर के रूप में हुई है.

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार: थलीसैंण के थाना प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि पौड़ी से भंडेली गांव जा रही एक ऑल्टो कार भंडेली गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. कार सड़क से करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिरी है. भंडेली ग्राम प्रहरी दिलीप सिंह ने स्थानीय पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कर दोनों युवकों को बाहर निकाला. कार में दो लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत: उन्होंने बताया कि रेस्क्यू करने के बाद 108 एम्बुलेंस में तैनात डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों का पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके अलावा एसओ पंवार ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित नेगी उम्र 23 साल निवासी सेरा जसपुर और पंकज सिंह उम्र 21 साल निवासी सौकियानी जसपुर के रूप में हुई है. बता दें कि इससे पहले हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव नहर से बरामद हुआ था. युवक मजदूरी करता था.

ये भी पढ़ें: विकासनगर में जमीनी विवाद को लेकर हरियाणा के बदमाशों ने चलाई गोली, बुजुर्ग की मौत, एक युवक गंभीर घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.