श्रीनगर: प्रदेश के 71 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नए सत्र की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. प्राविधिक शिक्षा निदेशालय भी नए सत्र और एडमिशन को लेकर एक्शन में नजर आ रहा है. प्रदेश में एंट्रेस पास करने वाले छात्रों के पहले चरण के एडमिशन हो चुके हैं. अब निदेशालय ने 29 अक्टूबर को दूसरी काउंसलिंग की तिथि घोषित कर दी है.
पढ़ें- प्राकृतिक गैस से जलेगी सती कुंड की ज्योति, 52 शक्तिपीठों की है जननी
प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक देशराज ने बताया कि इस बार क्लासेज ऑनलाइन चलाई जाएंगी. साथ ही उन्होंने बताया कि नए सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जल्द ही दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद छात्रों के एडमिशन किये जायेंगे.