कोटद्वार: चालान काटने को लेकर हुए विवाद के चलते पार्षद और कोतवाली पुलिस आमने सामने आ गए हैं. पार्षदों ने महिला दरोगा और कुछ अन्य पुलिसकर्मियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए नगर निगम सभागार के सामने हंगामा किया. साथ ही पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.
कोटद्वार थाने में नियुक्त एक महिला दरोगा और कुछ अन्य पुलिसकर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते पार्षदों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया. पार्षदों ने कोतवाली परिसर में बैठकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 72 घंटे के भीतर अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पार्षद मनोज पांथरी ने बताया कि वो नगर निगम से अपने घर वापस जा रहे थे, तभी तड़ियाल चौक के समीप एक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका और उनसे अभद्र व्यवहार करने लगा. पार्षद ने बताया कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिस कारण उन्होंने जुर्माना भी भरा. तभी रास्ते से एक और व्यक्ति बिना हेलमेट के गुजर गया, जिस पर पुलिसकर्मियों से उसे न रोकने का कारण पूछा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने अभद्रता करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: रोडवेज बसों में तकनीकी खामियों पर यशपाल आर्य सख्त, भेजी जाएंगी वापस
वहीं, इस पूरे मामले पर सीओ कोटद्वार ने कहा कि पार्षदों द्वारा कोतवाली में पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन दिया गया है. साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.