पौड़ी: कोरोना महामारी को हराने के लिए जारी लॉकडाउन के चलते हर कोई प्रभावित है. इसी बीच ऐसी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जहां जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. पौड़ी का एक ऐसा भी शख्स है जो बिना सामने आए ही गरीबों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहा है.
सत्येंद्र रावत न तो किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं और न ही किसी सामाजिक संगठन से. कैमरों की नजरों से दूर रहकर वो रात के अंधेरे में कई असहाय और भूखे लोगों की मदद कर मसीहा बने हुए हैं. सत्येंद्र रावत अपने ही घर पर खाना तैयार कर गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें: कोरोना के चलते देहरादून पुलिस ने बनाया कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल, लोगों पर रखी जाएगी नजर
देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच हर कोई गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. साथ ही कई ऐसे भी लोग हैं जो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर वाहवाही बटोर रहे हैं. वहीं, पौड़ी के सत्येंद्र रावत कैमरों से बचकर रात के अंधेरे में कई लोगों की भूख मिटाने का काम कर रहे हैं. ऐसे कोरोना वारियर को ईटीवी भारत भी सलाम कर रहा है.