पौड़ी: पहाड़ी जिलों में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासी पहाड़ के ग्रीन जोन में पहुंच रहे है. उनमें कोरोना के लक्षण मिल रहे है. पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी एक युवक कोरोना से संक्रमित मिला है. जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था. साथ ही प्रवासियों का पहाड़ पर आना पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चुनौती बन गया था.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी ने बताया कि युवक 13 मई को दिल्ली से कोटद्वार आया था. कोटद्वार में ही इसका सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 27 लोगों को भी ट्रेस किया है. इन सभी लोगो पर निगरानी रखी जा रही है. इनमें से कोई भी व्यक्ति संदिग्ध पाया जाता है तो भी उसका टेस्ट करवाया जाएगा.
पढ़ें- एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 9 नये केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 91
बता दें कि पौड़ी जिले को ग्रीन जोन में रखा गया था. कोरोना के पहले चरण में कोटद्वार के दुगड्डा में विदेश से लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था, हालांकि बाद में वह भी स्वस्थ हो गया था. इसके बाद पौड़ी जिले में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया था, लेकिन अब प्रवासियों की जो घर वापसी हो रही है उसने ग्रीन जोन में भी कोरोन का खतरा बढ़ा दिया है.
जिस तरह से रेड जोन से प्रवासी जिले में पहुंचे रहे है उसने पुलिस-प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की चुनौती बढ़ा दी है. जिस तरह से एक बार फिर पौड़ी जिले में कोरोना ने दस्तक दी है उससे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ना तय है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी मनोज बहुखंडी ने बताया कि जो व्यक्ति कोटद्वार में पॉजिटिव मिला है उसकी ट्रैवल हिस्ट्री ट्रेस कर ली गई है. सभी लोगों की मॉनिटरिंग की जा रही है यदि इनमें से किसी में भी संक्रमण पाए जाते हैं तो उन्हें तुरंत ही आइसोलेट किया जाएगा और आने वाले समय को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतने भी शुरू कर लिए हैं.