श्रीनगर: शहर में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है. कोविड संक्रमित मरीज को इलाज के लिए 29 अगस्त को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 62 साल के विमल डोभाल 29 अगस्त को बेस अस्पताल के कोविड वॉर्ड में भर्ती हुए थे.
परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार में असमर्थता जताने के बाद एसडीआरएफ ने शव का अंतिम संस्कार किया. श्रीनगर बेस अस्पताल में कोरोना के चलते अब तक 301 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1878 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 911 लोग डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. जबकि 2182 लोगों का इलाज बेस अस्पताल में किया गया.
पढ़ें: आज मिले कोरोना के 38 नए मरीज, 16 हुए स्वस्थ, एक की हुई मौत
अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि कोविड 19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है. इससे पहले 14 जुलाई को एक मरीज की मौत हुई थी.
उत्तराखंड में 356 एक्टिव केस: प्रदेश में इस समय एक्टिव केस (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या 356 है. प्रदेश में अभीतक कुल 3,42,948 कोरोना मरीज मिले हैं. इसमें से 3,29,159 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 7,381 की मौत हो चुकी है. उत्तराखंड में कोरोना सैंपल पॉजिटीविटी रेट 0.28% है. वहीं रिकवरी दर 95.98% है.