श्रीनगर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पौड़ी जनपद की बात करें तो आज यहां 147 लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है. वहीं श्रीनगर में ही आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये और जिनमें से दो डॉक्टर भी शामिल हैं. दोनों डॉक्टर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कार्यरत हैं.
वहीं, तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इसी को लेकर चमोली, टिहरी, पौड़ी जिले के एकमात्र बेस अस्पताल श्रीनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मेडिकल प्रशासन ने बैठक की. जिसमें अस्पताल प्रशासन ने कोविड से लड़ने के लिये तैयारियों की जानकारी ली. बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
पढ़ें- Uttarakhand Elections 2022: 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे, आचार संहिता लागू
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि अस्पताल प्रशासन के पास 80 वेंटिलेटर हैं. मेडिकल कॉलेज के पास 1 हजार व 500 एलपीएम के दो-दो ऑक्सीजन प्लांट हैं, जो कि पूरी तरह कार्यरत हैं. प्राचार्य ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिये माॅक ड्रिल भी की गई.
पढ़ें- आचार संहिता लागू होने के बाद एक्शन में राज्य निर्वाचन आयोग, जानें क्या है नियम, क्या-क्या होगा बैन
उन्होंने बताया कि 500 ऑक्सीजन बेड भी अस्पताल प्रशासन के पास उपलब्ध हैं. ओमीक्रान से लड़ने के लिए अस्पताल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.चार जिलों के 30 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है.