श्रीनगरः रेलवे और तहसील प्रशासन की बैठक के बाद जनासू के ग्रामीणों ने रेलवे पुल का कार्य फिर से सुचारू कर दिया है. ग्रामीणों ने रोजगार और मुआवजा न मिलने से नाराज होकर रेलवे पुल का काम रुकवा दिया था. प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने फिर से काम सुचारू कर दिया है. ग्रामीणों ने आरवीएनएल को 15 दिनों के भीतर सभी मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मांग पूरी न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
इन दिनों जनासू में रेल पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. जबकि इस पुल के साथ जनासू और सौड़ में रेलवे सुरंग का काम भी किया जाना है. 13 मार्च को परियोजना प्रभावित गांव के लोगों ने मुआवजे और रोजगार की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर रेलवे का कार्य रुकवा दिया था. मामले को लेकर उपजिलाधिकारी और आरवीएनएल के डीजीएम ने ग्रामीणों से बात की और मांगे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ेंः उपनल कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, समर्थन में हरदा भी रखेंगे सांकेतिक उपवास
उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मांगों को लेकर आरवीएनएल और ग्रामीणों के बीच बातचीत करवाई गई है. मुआवजे का प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है. जबकि ग्रामीणों को जल्द रोजगार देने की बात पर सहमति बनी है. जल्द ग्रामीणों को रोजगार दिया जाएगा.