ETV Bharat / state

श्रीनगरः रेलवे प्रशासन के आश्वासन पर माने ग्रामीण, रेलवे पुल का काम फिर शुरू - आरवीएनएल के आश्वासन पर माने ग्रामीण

श्रीनगर में रेलवे और तहसील प्रशासन की बैठक के बाद रेलवे पुल का कार्य फिर से सुचारू कर दिया गया. ग्रामीणों के रोजगार और मुआवजा देने की मांग पर आरवीएनएल ने 15 दिनों में मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया.

srinagar
श्रीनगर
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 5:41 PM IST

श्रीनगरः रेलवे और तहसील प्रशासन की बैठक के बाद जनासू के ग्रामीणों ने रेलवे पुल का कार्य फिर से सुचारू कर दिया है. ग्रामीणों ने रोजगार और मुआवजा न मिलने से नाराज होकर रेलवे पुल का काम रुकवा दिया था. प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने फिर से काम सुचारू कर दिया है. ग्रामीणों ने आरवीएनएल को 15 दिनों के भीतर सभी मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मांग पूरी न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

रेलवे पुल का काम फिर शुरू.

इन दिनों जनासू में रेल पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. जबकि इस पुल के साथ जनासू और सौड़ में रेलवे सुरंग का काम भी किया जाना है. 13 मार्च को परियोजना प्रभावित गांव के लोगों ने मुआवजे और रोजगार की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर रेलवे का कार्य रुकवा दिया था. मामले को लेकर उपजिलाधिकारी और आरवीएनएल के डीजीएम ने ग्रामीणों से बात की और मांगे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंः उपनल कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, समर्थन में हरदा भी रखेंगे सांकेतिक उपवास

उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मांगों को लेकर आरवीएनएल और ग्रामीणों के बीच बातचीत करवाई गई है. मुआवजे का प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है. जबकि ग्रामीणों को जल्द रोजगार देने की बात पर सहमति बनी है. जल्द ग्रामीणों को रोजगार दिया जाएगा.

श्रीनगरः रेलवे और तहसील प्रशासन की बैठक के बाद जनासू के ग्रामीणों ने रेलवे पुल का कार्य फिर से सुचारू कर दिया है. ग्रामीणों ने रोजगार और मुआवजा न मिलने से नाराज होकर रेलवे पुल का काम रुकवा दिया था. प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने फिर से काम सुचारू कर दिया है. ग्रामीणों ने आरवीएनएल को 15 दिनों के भीतर सभी मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मांग पूरी न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

रेलवे पुल का काम फिर शुरू.

इन दिनों जनासू में रेल पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. जबकि इस पुल के साथ जनासू और सौड़ में रेलवे सुरंग का काम भी किया जाना है. 13 मार्च को परियोजना प्रभावित गांव के लोगों ने मुआवजे और रोजगार की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर रेलवे का कार्य रुकवा दिया था. मामले को लेकर उपजिलाधिकारी और आरवीएनएल के डीजीएम ने ग्रामीणों से बात की और मांगे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंः उपनल कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, समर्थन में हरदा भी रखेंगे सांकेतिक उपवास

उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मांगों को लेकर आरवीएनएल और ग्रामीणों के बीच बातचीत करवाई गई है. मुआवजे का प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है. जबकि ग्रामीणों को जल्द रोजगार देने की बात पर सहमति बनी है. जल्द ग्रामीणों को रोजगार दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.