ETV Bharat / state

14 साल से पौड़ी के लोगों को बस अड्डे का इंतजार,अधर में निर्माण कार्य - BJP Government

पौड़ी में बस अड्डा का निर्माण कार्य 14 साल से अधर में लटका हुआ है. जिसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर चटकारे ले रहे हैं.

pauri
पौड़ी बस अड्डा
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 8:04 PM IST

पौड़ी: जिले में बस अड्डा का निर्माण कार्य 14 साल से अधर में लटका हुआ है. जिसका निर्माण कार्य साल 2006 में शुरू हुआ था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है. दोनों सरकारों ने सत्ता पर काबिज होने के लिए दावें तो बहुत किए, लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया. जिससे स्थानीय जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है.

गौर हो कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने इस बस अड्डे को लेकर वोट तो हासिल कर लिया, लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद इस ओर मुड़ कर नहीं देखा. वहीं, नगर पालिका पौड़ी की ओर से बताया गया है कि आगामी 2 साल में यह बनकर पूरा हो जाएगा. बता दें कि पौड़ी का मुख्य बस अड्डे का निर्माण बीते 14 सालों से अधर में लटका हुआ है. जिसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर चटकारे ले रहे हैं.

14 साल से पौड़ी के लोगों को बस अड्डे का इंतजार.

साल 2006 में पौड़ी के पुराने बस अड्डे के कायाकल्प के लिए 4 करोड़ 52 लाख की धनराशि स्वीकृति हुई थी. 2017 में बीजेपी सरकार ने इस निर्माणाधीन बस अड्डे के लिए 1 करोड़ 67 लाख की राशि स्वीकृति किए. वहीं अब नगर पालिका 9 करोड़ की धनराशि से इसके निर्माणकार्य को पूरा करने में जुट गया है. हालांकि पौड़ी ने प्रदेश को चार मुख्यमंत्री दिए हैं. बावजूद समय पर धन स्वीकृत न होने के चलते निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका.

पढ़ें: हादसों के बाद भी सबक नहीं ले रहे युवा, जान हथेली पर रख करा रहे फोटो शूट

वहीं पौड़ी पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि इतना लंबा समय जो बीता है, उसमें निर्माण कार्य की अवधि बहुत कम रही है. हालांकि अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने दो साल में बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा होने की बात कही.

पौड़ी: जिले में बस अड्डा का निर्माण कार्य 14 साल से अधर में लटका हुआ है. जिसका निर्माण कार्य साल 2006 में शुरू हुआ था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है. दोनों सरकारों ने सत्ता पर काबिज होने के लिए दावें तो बहुत किए, लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया. जिससे स्थानीय जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है.

गौर हो कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने इस बस अड्डे को लेकर वोट तो हासिल कर लिया, लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद इस ओर मुड़ कर नहीं देखा. वहीं, नगर पालिका पौड़ी की ओर से बताया गया है कि आगामी 2 साल में यह बनकर पूरा हो जाएगा. बता दें कि पौड़ी का मुख्य बस अड्डे का निर्माण बीते 14 सालों से अधर में लटका हुआ है. जिसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर चटकारे ले रहे हैं.

14 साल से पौड़ी के लोगों को बस अड्डे का इंतजार.

साल 2006 में पौड़ी के पुराने बस अड्डे के कायाकल्प के लिए 4 करोड़ 52 लाख की धनराशि स्वीकृति हुई थी. 2017 में बीजेपी सरकार ने इस निर्माणाधीन बस अड्डे के लिए 1 करोड़ 67 लाख की राशि स्वीकृति किए. वहीं अब नगर पालिका 9 करोड़ की धनराशि से इसके निर्माणकार्य को पूरा करने में जुट गया है. हालांकि पौड़ी ने प्रदेश को चार मुख्यमंत्री दिए हैं. बावजूद समय पर धन स्वीकृत न होने के चलते निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका.

पढ़ें: हादसों के बाद भी सबक नहीं ले रहे युवा, जान हथेली पर रख करा रहे फोटो शूट

वहीं पौड़ी पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि इतना लंबा समय जो बीता है, उसमें निर्माण कार्य की अवधि बहुत कम रही है. हालांकि अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने दो साल में बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा होने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.