ETV Bharat / state

पौड़ी: DM के निर्देश के बाद ल्वाली झील के निर्माण कार्य में आई तेजी - cm Trivendra Singh Rawat

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए करीब 7 करोड़ की लागत ल्वाली झील का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसे आगामी दिसंबर महीने तक पूरा कर लिया जाएगा.

etv bharat
ल्वाली झील का निर्माण कार्य तेज
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 10:08 PM IST

पौड़ी: प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से पौड़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ल्वाली में एक झील के निर्माण की घोषणा की गई थी. सीएम के घोषणा के बाद ल्वाली में बन रही झील का निर्माण कार्य 40% पूरा हो चुका है. बाकी का कार्य दिसंबर महीने तक पूरा हो जाएगा. सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता की ओर से बताया गया है कि कोरोना काल के दौरान निर्माण कार्य रुक गया था. वहीं, जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशों के बाद फिर से झील का निर्माण कार्य तेजी से करवाया जा रहा है. ताकि इस साल अंत तक झील बन कर तैयार हो जाए और पौड़ी की तरफ पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सके.

etv bharat
ल्वाली झील का निर्माण कार्य तेज
जिले के ल्वाली क्षेत्र में झील बनने से जिले में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी. जिससे कि यहां पर रहने वाले लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा. दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा की गई थी कि पौड़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए करीब 7 करोड़ की लागत झील का निर्माण करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ पैराग्लाइडर, हायर सेंटर रेफर

सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि कोरोना काल के दौरान कार्य में कुछ देरी हो गई थी लेकिन अब जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से मिले निर्देशों के तहत इसका निर्माण कार्य दोबारा से तेजी से शुरू करवा दिया गया है. ताकि दिसंबर महीने तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो सके और पर्यटकों के लिए झील बनकर तैयार हो जाए. इस झील के निर्माण के बाद क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी. जिससे कि आसपास के लोगों को भी रोजगार मिल पाएगा.

पौड़ी: प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से पौड़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ल्वाली में एक झील के निर्माण की घोषणा की गई थी. सीएम के घोषणा के बाद ल्वाली में बन रही झील का निर्माण कार्य 40% पूरा हो चुका है. बाकी का कार्य दिसंबर महीने तक पूरा हो जाएगा. सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता की ओर से बताया गया है कि कोरोना काल के दौरान निर्माण कार्य रुक गया था. वहीं, जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशों के बाद फिर से झील का निर्माण कार्य तेजी से करवाया जा रहा है. ताकि इस साल अंत तक झील बन कर तैयार हो जाए और पौड़ी की तरफ पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सके.

etv bharat
ल्वाली झील का निर्माण कार्य तेज
जिले के ल्वाली क्षेत्र में झील बनने से जिले में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी. जिससे कि यहां पर रहने वाले लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा. दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा की गई थी कि पौड़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए करीब 7 करोड़ की लागत झील का निर्माण करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ पैराग्लाइडर, हायर सेंटर रेफर

सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि कोरोना काल के दौरान कार्य में कुछ देरी हो गई थी लेकिन अब जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से मिले निर्देशों के तहत इसका निर्माण कार्य दोबारा से तेजी से शुरू करवा दिया गया है. ताकि दिसंबर महीने तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो सके और पर्यटकों के लिए झील बनकर तैयार हो जाए. इस झील के निर्माण के बाद क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी. जिससे कि आसपास के लोगों को भी रोजगार मिल पाएगा.

Last Updated : Sep 27, 2020, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.