पौड़ी: प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से पौड़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ल्वाली में एक झील के निर्माण की घोषणा की गई थी. सीएम के घोषणा के बाद ल्वाली में बन रही झील का निर्माण कार्य 40% पूरा हो चुका है. बाकी का कार्य दिसंबर महीने तक पूरा हो जाएगा. सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता की ओर से बताया गया है कि कोरोना काल के दौरान निर्माण कार्य रुक गया था. वहीं, जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशों के बाद फिर से झील का निर्माण कार्य तेजी से करवाया जा रहा है. ताकि इस साल अंत तक झील बन कर तैयार हो जाए और पौड़ी की तरफ पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सके.
ये भी पढ़ें : लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ पैराग्लाइडर, हायर सेंटर रेफर
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि कोरोना काल के दौरान कार्य में कुछ देरी हो गई थी लेकिन अब जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से मिले निर्देशों के तहत इसका निर्माण कार्य दोबारा से तेजी से शुरू करवा दिया गया है. ताकि दिसंबर महीने तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो सके और पर्यटकों के लिए झील बनकर तैयार हो जाए. इस झील के निर्माण के बाद क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी. जिससे कि आसपास के लोगों को भी रोजगार मिल पाएगा.