पौड़ी: बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक साल पूरे हो गये हैं. अंकिता भंडारी हत्याकांड के एक साल के बाद आज जिला मुख्यालय पौड़ी में कांग्रेसियों ने न्याय यात्रा निकाली. कांग्रेसियों ने अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर शहर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकाला.
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण के एक साल होने पर कांग्रेसी शहर के एजेंसी चौक पर एकत्रित हुए. इसके बाद सभी ने शहरभर में जुलूस निकाला. कांग्रेसियों ने जस्टिस फॉर अंकिता व अंकिता के दोषियों को फांसी दो लिखी तख्तियों के साथ शहर के विभिन्न मार्गाें पर न्याय यात्रा निकाली. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्र्रेट परिसर के पास स्व. एचएन बहुगुणा की मूर्ति स्थल पर जमा हुए. इस दौरान कांग्रेसियों ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की.
पढे़ं- अंकिता भंडारी के नाम से जाना जाएगा डोभ श्रीकोट नर्सिंग कॉलेज, सीएम धामी ने की घोषणा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी मामले में सरकार पूरी तरह से विफल रही. जिसके चलते आज तक अंकिता के परिजनों को न्याय नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा एक साल बीत जाने के बाद भी सरकार प्रकरण के वीआईपी गेस्ट के नाम का खुलासा नहीं कर पाई है. जिससे आम लोगों में गुस्सा है. उन्होंने कहा सरकार चाहती तो आज तक प्रकरण में सारी स्थिति साफ हो जाती, लेकिन सरकार वीआईपी को शह दे रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा पहाड़ की बेटी के साथ इस प्रकार के हादसे ने देवभूमि उत्तराखंड का नाम पूरे देश में धूमिल किया है. उन्होंने हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कांग्रेस शुरू से ही आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करती आ रही है.
पढे़ं- अंकिता हत्याकांड में दो गवाहों के बयान दर्ज, फॉरेंसिक यूनिट मेंबर, इलेक्ट्रीशियन ने दिये स्टेटमेंट