ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य में वैसे-वैसे सियासी राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार का साढ़े चार साल का कार्यकाल निराशाजनक और उदासीन रहा है.

गरिमा मेहरा दसौनी
गरिमा मेहरा दसौनी
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 2:00 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक-दूसरी पार्टी पर निशान साधने में लगे हुए हैं. कांग्रेस गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार का साढ़े चार साल का कार्यकाल निराशाजनक और उदासीन रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आज आमजन परेशान है.

गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले वाली सरकार आज खुद भ्रष्टाचार में डूब चुकी है. भाजपा सरकार कुंभ, कोरोना व कर्मकार बोर्ड घोटाले में लिप्त है. युवाओं ने भू-कानून की अलख जगाकर प्रदेश सरकार को जगाने का काम किया. उन्होंने कहा कि 20 साल के इस नवोदित राज्य में भाजपा ने अपने 10 साल के राज में आठ मुख्यमंत्री इस प्रदेश को दे दिए हैं.

गरिमा का बीजेपी पर निशाना

पढ़ें: BJP के 'उज्याड़ू बल्द' वाले तंज पर हरदा का पलटवार, कहा-आगामी चुनाव में पता चल जाएगा

उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत के बावजूद इस कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री बदलकर भाजपा ने अपनी फजीहत कराई. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार 2022 में बनेगी उसे सशक्त भू-कानून लागू करना होगा. कांग्रेस के सत्ता में आने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती व पुरानी पेंशन बहाल किए जाने का प्रस्ताव प्रमुखता से रखा गया है.

श्रीनगर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक-दूसरी पार्टी पर निशान साधने में लगे हुए हैं. कांग्रेस गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार का साढ़े चार साल का कार्यकाल निराशाजनक और उदासीन रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आज आमजन परेशान है.

गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले वाली सरकार आज खुद भ्रष्टाचार में डूब चुकी है. भाजपा सरकार कुंभ, कोरोना व कर्मकार बोर्ड घोटाले में लिप्त है. युवाओं ने भू-कानून की अलख जगाकर प्रदेश सरकार को जगाने का काम किया. उन्होंने कहा कि 20 साल के इस नवोदित राज्य में भाजपा ने अपने 10 साल के राज में आठ मुख्यमंत्री इस प्रदेश को दे दिए हैं.

गरिमा का बीजेपी पर निशाना

पढ़ें: BJP के 'उज्याड़ू बल्द' वाले तंज पर हरदा का पलटवार, कहा-आगामी चुनाव में पता चल जाएगा

उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत के बावजूद इस कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री बदलकर भाजपा ने अपनी फजीहत कराई. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार 2022 में बनेगी उसे सशक्त भू-कानून लागू करना होगा. कांग्रेस के सत्ता में आने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती व पुरानी पेंशन बहाल किए जाने का प्रस्ताव प्रमुखता से रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.