ETV Bharat / state

कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक पहुंचे पौड़ी, कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2021 न्यूज

कांग्रेस पूरे जोश के साथ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2021 के मैदान में उतरने जा रही है. इसके लिए पार्टी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. सोमवार को पौड़ी में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक लक्ष्मण सिंह रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की.

कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक रावत
कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक रावत
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 5:48 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2021 में बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस ने जमीनी स्तर काम करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक इन दिनों उत्तराखंड के चक्कर लगा रहे हैं और अपने नेताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं. सोमवार को भी कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक लक्ष्मण सिंह रावत ने सर्किट हाउस पौड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की.

समीक्षा बैठक में लक्ष्मण सिंह रावत ने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत से जिताने को लेकर ये समीक्षा बैठक की गई है. बैठक में कार्यकर्ताओं की राय भी जानी जा रही है.

कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक रावत पहुंचे पौड़ी

पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस: ईटीवी भारत से बोले धामी- चुनाव नहीं चुनौती, प्रदेश के इस काम पर मेरा फोकस

लक्ष्मण सिंह रावत ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी मतों के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि इन 5 सालों में कांग्रेस ने मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाई है. अच्छे दिनों का वादा करने वाली सरकार के कार्यकाल में एक भी अच्छा निर्णय जनता के लिए नहीं लिया गया है. जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. वहीं जब उनसे पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेसी एकजुट है. पार्टी के अंदर कोई गुटबाजी नहीं है. 2022 चुनाव सभी एक साथ मिलकर लड़ेंगे.

पौड़ी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2021 में बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस ने जमीनी स्तर काम करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक इन दिनों उत्तराखंड के चक्कर लगा रहे हैं और अपने नेताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं. सोमवार को भी कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक लक्ष्मण सिंह रावत ने सर्किट हाउस पौड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की.

समीक्षा बैठक में लक्ष्मण सिंह रावत ने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत से जिताने को लेकर ये समीक्षा बैठक की गई है. बैठक में कार्यकर्ताओं की राय भी जानी जा रही है.

कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक रावत पहुंचे पौड़ी

पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस: ईटीवी भारत से बोले धामी- चुनाव नहीं चुनौती, प्रदेश के इस काम पर मेरा फोकस

लक्ष्मण सिंह रावत ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी मतों के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि इन 5 सालों में कांग्रेस ने मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाई है. अच्छे दिनों का वादा करने वाली सरकार के कार्यकाल में एक भी अच्छा निर्णय जनता के लिए नहीं लिया गया है. जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. वहीं जब उनसे पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेसी एकजुट है. पार्टी के अंदर कोई गुटबाजी नहीं है. 2022 चुनाव सभी एक साथ मिलकर लड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.