ETV Bharat / state

पौड़ी: स्वास्थ्य केंद्र का वाहन पूर्वी नयार नदी में गिरा, 4 घायल अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 6:54 PM IST

पौड़ी में वेदीखाल स्वास्थ्य कैंप से लौटते समय पंचपुरी पुल के पास स्वास्थ्य विभाग का वाहन मैक्स पूर्वी नयार में जा गिरा. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने वक्त रहते मैक्स सवार दो डॉक्टर, एक नर्स और एक चालक को बाहर निकाल लिया. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में भर्ती कराया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

कोटद्वार: पौड़ी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल (Community Health Center Bironkhal) का मैक्स वाहन पूर्वी नयार नदी गिर गया. हादसे में दो डॉक्टर, एक नर्स और एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. 108 की मदद से घायलों को बीरोंखाल सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि वेदीखाल में स्वास्थ्य कैंप से लौटते समय पंचपुरी पुल के पास अस्पताल का मैक्स वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा. जिसकी वजह से वाहन पूर्वी नयार नदी में गिर गया. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने वक्त रहते मैक्स सवार दो डाक्टर, एक नर्स और एक चालक को बाहर निकाला लिया. साथ ही मैक्स को भी निकाल लिया. वहीं, 108 की मदद से घायलों को बीरोंखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें: सितारंगज में डेढ़ किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाता था नशे की खेप

बीरोंखाल सामुदायिक स्वास्थ्य का मैक्स वाहन पूर्वी नयार नदी में गिरने से क्षेत्र में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की मदद से चारों घायलों को नदी से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचा गया. बताया जा रहा है कि डॉ. अमन तिवारी, डॉ. माधुरी, नर्स पूजा ह्यांकी और मैक्स चालक स्वास्थ्य कैंप वेदीखाल से वापस बीरोंखाल लौट रहे थे. तभी पंचपुरी पुल के पास चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और मैक्स पूर्वी नयार नदी में गिर गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चारों को बाहर निकाला गया. जिसे 108 की मदद से चारों घायलों का इलाज बीरोंखाल में किया जा रहा है सभी घायल खतरे से बाहर है.

कोटद्वार: पौड़ी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल (Community Health Center Bironkhal) का मैक्स वाहन पूर्वी नयार नदी गिर गया. हादसे में दो डॉक्टर, एक नर्स और एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. 108 की मदद से घायलों को बीरोंखाल सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि वेदीखाल में स्वास्थ्य कैंप से लौटते समय पंचपुरी पुल के पास अस्पताल का मैक्स वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा. जिसकी वजह से वाहन पूर्वी नयार नदी में गिर गया. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने वक्त रहते मैक्स सवार दो डाक्टर, एक नर्स और एक चालक को बाहर निकाला लिया. साथ ही मैक्स को भी निकाल लिया. वहीं, 108 की मदद से घायलों को बीरोंखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें: सितारंगज में डेढ़ किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाता था नशे की खेप

बीरोंखाल सामुदायिक स्वास्थ्य का मैक्स वाहन पूर्वी नयार नदी में गिरने से क्षेत्र में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की मदद से चारों घायलों को नदी से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचा गया. बताया जा रहा है कि डॉ. अमन तिवारी, डॉ. माधुरी, नर्स पूजा ह्यांकी और मैक्स चालक स्वास्थ्य कैंप वेदीखाल से वापस बीरोंखाल लौट रहे थे. तभी पंचपुरी पुल के पास चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और मैक्स पूर्वी नयार नदी में गिर गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चारों को बाहर निकाला गया. जिसे 108 की मदद से चारों घायलों का इलाज बीरोंखाल में किया जा रहा है सभी घायल खतरे से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.