ETV Bharat / state

छात्र की मौत मामला: कीर्तिनगर इंटर कॉलेज का पीटीआई निलंबित, बीईओ को सौंपी जांच

कीर्तिनगर एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि व्यायाम शिक्षक (पीटीआई) को निलंबित कर उन्हें मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक के कार्यालय में अटैच कर दिया है.

student ayush negi murder case
छात्र की मौत मामला.
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 9:52 AM IST

श्रीनगर: राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर में आपसी मारपीट के दौरान हुई छात्र की मौत मामले की जांच जारी है. ऐसे में इस मामले में पहली कार्रवाई हुई है और कॉलेज के व्यायाम शिक्षक (पीटीआई) बीर बिक्रम सिंह रावत को निलंबित कर मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक के कार्यालय में अटैच कर दिया है.

विदित हो कि 17 अगस्त को राइंका कीर्तिनगर में दो छात्रों के बीच हुई मारपीट में मलेथा निवासी आयुष नेगी (17) की देहरादून चिकित्सालय में मौत हो गई थी. इसी मामले को लेकर टिहरी डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे. जिसमें एसडीएम कीर्तिनगर को जांच अधिकारी बनाया गया है.

कीर्तिनगर एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि व्यायाम शिक्षक को निलंबित कर उन्हें मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक के कार्यालय में अटैच कर दिया है. साथ ही इस मामले में नोटिस जारी किया गया है कि जिस किसी भी व्यक्ति के पास छात्र की मौत मामले से संबंधित कोई जानकारी है तो वह एसडीएम कार्यालय में आकर लिखित या मौखिक रूप से अपने बयान दर्ज करवा सकता है.

वहीं, इस मामले कि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. जिसके बाद ही इस घटना का खुलासा हो पाएगा. इस मामले की त्रिस्तरीय जांच होनी है. जिसमें व्यायाम शिक्षक की जांच का जिम्मा खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह को सौंपा गया है. साथ ही प्रधानाचार्य की जांच मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट को सौंपी गई है. जबकि, तीसरी जांच पुलिस व प्रशासन कर रही है.

पढ़ें-छात्र की मौत मामला: आयुष का शव लेकर तहसील पहुंचे परिजन, मुआवजे की मांग

खबर लिखे जाने तक शिक्षा विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों की जांच कमेटी की बैठक विद्यालय भवन में चल रही थी. वहीं, थाना कोतवाल प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने विद्यालय भवन जाकर मौका मुआयना किया गया तथा संबंधित विषय में साक्ष्य जुटाने में लगी है.

श्रीनगर: राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर में आपसी मारपीट के दौरान हुई छात्र की मौत मामले की जांच जारी है. ऐसे में इस मामले में पहली कार्रवाई हुई है और कॉलेज के व्यायाम शिक्षक (पीटीआई) बीर बिक्रम सिंह रावत को निलंबित कर मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक के कार्यालय में अटैच कर दिया है.

विदित हो कि 17 अगस्त को राइंका कीर्तिनगर में दो छात्रों के बीच हुई मारपीट में मलेथा निवासी आयुष नेगी (17) की देहरादून चिकित्सालय में मौत हो गई थी. इसी मामले को लेकर टिहरी डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे. जिसमें एसडीएम कीर्तिनगर को जांच अधिकारी बनाया गया है.

कीर्तिनगर एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि व्यायाम शिक्षक को निलंबित कर उन्हें मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक के कार्यालय में अटैच कर दिया है. साथ ही इस मामले में नोटिस जारी किया गया है कि जिस किसी भी व्यक्ति के पास छात्र की मौत मामले से संबंधित कोई जानकारी है तो वह एसडीएम कार्यालय में आकर लिखित या मौखिक रूप से अपने बयान दर्ज करवा सकता है.

वहीं, इस मामले कि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. जिसके बाद ही इस घटना का खुलासा हो पाएगा. इस मामले की त्रिस्तरीय जांच होनी है. जिसमें व्यायाम शिक्षक की जांच का जिम्मा खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह को सौंपा गया है. साथ ही प्रधानाचार्य की जांच मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट को सौंपी गई है. जबकि, तीसरी जांच पुलिस व प्रशासन कर रही है.

पढ़ें-छात्र की मौत मामला: आयुष का शव लेकर तहसील पहुंचे परिजन, मुआवजे की मांग

खबर लिखे जाने तक शिक्षा विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों की जांच कमेटी की बैठक विद्यालय भवन में चल रही थी. वहीं, थाना कोतवाल प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने विद्यालय भवन जाकर मौका मुआयना किया गया तथा संबंधित विषय में साक्ष्य जुटाने में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.