ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि, पौड़ी में गिरी आकाशीय बिजली, मसूरी में बढ़ी ठिठुरन

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, पौड़ी जिले में बारिश और ओले पड़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पौड़ी जिले के भाकड़ गांव में बिजली गिरने की भी सूचना है. हालांकि, कोई जनहानि नहीं है. वहीं, बारिश के कारण नेशनल हाईवे 534 लगातार बाधित हो रहा है. इसको लेकर लोक निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को मुस्तैद रखा गया है. वहीं, मसूरी में भी जबरदस्त ओले गिरे हैं, जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

heavy rainfall in kotdwar
कोटद्वार में ओले गिरे.
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 5:25 PM IST

उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी मुश्किलें.

कोटद्वार/मसूरी: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में बीते तीन-चार दिनों से तेज हवाओं के मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन ओले पड़ने से जनपद पौड़ी में पर्वतीय क्षेत्रों ठिठुरन बढ़ गई है. लगातार भारी बारिश व ओलावृष्टि होने से जनपद में जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक के बेदीखाल क्षेत्र के अंतर्गत भाकड़ गांव में ग्राम देवता मंदिर के समीप पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों का चारा जलने की खबर है.

भाकड़ गांव निवासी अशोक रावत ने बताया कि बीरोंखाल क्षेत्र में पिछले चार दिनों से बारिश व ओलावृष्टि के बीच आकाशीय बिजली भी गिरी है. गनीमत रही कि गांव का मंदिर अनहोनी से बच गया. आकाशीय बिजली गांव व मंदिर के समीप पड़ती तो गांव में जनहानि हो सकती थी.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में मौसम बना चुनौती, एक हफ्ते से हो रही बर्फबारी ने बढ़ाई चुनौती

वहीं, कोटद्वार क्षेत्रों में सामान्य बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. किसान आलोक रावत ने बताया कि रबी फसल को वर्षा जल न मिलने से किसान गेहूं कम उपज से चिंतित था लेकिन तीन-चार दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश गेहूं फसल के लिए उपयोगी है. लेकिन इस मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि से किसानों के आम, लीची आड़ू, खुमानी फलों को भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया है, जिस वजह से राहगीरों का चलना दूभर हो गया है. जलजमाव ने कोटद्वार नगर की सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल दी है.

वहीं, उत्तराखंड मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं. भारी बारिश व ओलावृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग 534 लगातार बाधित हो रहा है. नेशनल हाईवे में बारिश के चलते भूस्खलन होने से मार्ग में यातायात करने में लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी में बढ़ी ठंड: वहीं, मसूरी में लगातार हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दोपहर में हुई ओलावृष्टि से लोगों को ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है, जिससे बचने के लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा है. उधर, मसूरी के बदले मौसम का पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि, ओलावृष्टि होने से किसानों मायूस हैं क्योंकि इस समय फसलें तैयार हैं और ओले गिरने से उनको नुकसान हो रहा है.

बता दें कि, देहरादून मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. अधिकांश जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं का संभावना जताई है. देहरादून जिला प्रशासन ने इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.

उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी मुश्किलें.

कोटद्वार/मसूरी: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में बीते तीन-चार दिनों से तेज हवाओं के मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन ओले पड़ने से जनपद पौड़ी में पर्वतीय क्षेत्रों ठिठुरन बढ़ गई है. लगातार भारी बारिश व ओलावृष्टि होने से जनपद में जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक के बेदीखाल क्षेत्र के अंतर्गत भाकड़ गांव में ग्राम देवता मंदिर के समीप पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों का चारा जलने की खबर है.

भाकड़ गांव निवासी अशोक रावत ने बताया कि बीरोंखाल क्षेत्र में पिछले चार दिनों से बारिश व ओलावृष्टि के बीच आकाशीय बिजली भी गिरी है. गनीमत रही कि गांव का मंदिर अनहोनी से बच गया. आकाशीय बिजली गांव व मंदिर के समीप पड़ती तो गांव में जनहानि हो सकती थी.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में मौसम बना चुनौती, एक हफ्ते से हो रही बर्फबारी ने बढ़ाई चुनौती

वहीं, कोटद्वार क्षेत्रों में सामान्य बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. किसान आलोक रावत ने बताया कि रबी फसल को वर्षा जल न मिलने से किसान गेहूं कम उपज से चिंतित था लेकिन तीन-चार दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश गेहूं फसल के लिए उपयोगी है. लेकिन इस मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि से किसानों के आम, लीची आड़ू, खुमानी फलों को भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया है, जिस वजह से राहगीरों का चलना दूभर हो गया है. जलजमाव ने कोटद्वार नगर की सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल दी है.

वहीं, उत्तराखंड मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं. भारी बारिश व ओलावृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग 534 लगातार बाधित हो रहा है. नेशनल हाईवे में बारिश के चलते भूस्खलन होने से मार्ग में यातायात करने में लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी में बढ़ी ठंड: वहीं, मसूरी में लगातार हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दोपहर में हुई ओलावृष्टि से लोगों को ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है, जिससे बचने के लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा है. उधर, मसूरी के बदले मौसम का पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि, ओलावृष्टि होने से किसानों मायूस हैं क्योंकि इस समय फसलें तैयार हैं और ओले गिरने से उनको नुकसान हो रहा है.

बता दें कि, देहरादून मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. अधिकांश जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं का संभावना जताई है. देहरादून जिला प्रशासन ने इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.