पौड़ी: माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ की ओर से नशा मुक्ति को लेकर एक अभियान का शुभारंभ किया गया है. अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट की ओर से शादी समारोह में आयोजित होने वाले कॉकटेल पार्टी को समाप्त करने के लिए इस पहल की शुरुआत की गयी है.
अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि वह इस अभियान की शुरुआत करते हुए दोनों बेटों के विवाह को नशा मुक्त रखने का संकल्प लेते हैं. उनके पुत्रों के विवाह में शराब का सेवन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में शादी में कॉकटेल पार्टियों के चलन से इसका बुरा असर समाज में देखने को मिल रहा है. इसका सबसे ज्यादा बुरा असर युवा पीढ़ी पर पड़ रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए सभी लोगों को एकजुट होना होगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: ऑडिट से हुआ खुलासा, राजधानी में 80% तक मौत कोरोना से नहीं हुई
उन्होंने कहा कि शादी तमाशा नहीं संस्कार है, ऐसे में शराब का प्रचार ठीक नहीं है. नशा मुक्त अभियान के तहत पूरे गढ़वाल मंडल के विद्यालयों में जहां एनएसएस के शिविर संचालित होते हैं, उनके माध्यम से लगने वाले शिविर में अब शादी के आयोजन को नशा मुक्त बनाए जाने की मुहिम शुरू की जाएगी. गढ़वाल मंडल के 350 विद्यालयों में एनएसएस संचालित हो रही है, जिसमें 22,800 छात्र छात्राएं जुड़े है और शिविरों के माध्यम से एनएसएस से जुड़े छात्र छात्राएं नशा मुक्ति को लेकर अभियान तेज करेंगे.