पौड़ी: प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी पहुंचे. जहां वह लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कई प्रत्याशी दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं कर्नल अजय कोठियाल के बारे में कहा कि यह लोकसभा चुनाव है कोई ग्राम पंचायत का चुनाव नहीं है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लगभाग 2,000 मतदान स्थल है और हर गांव तक पहुंचना अजय कोठियाल के लिए नामुनकिन है, लेकिन वह सेना में है इसीलिए बीजेपी के साथ आना चाहिए.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा- 50 साल की उम्र में खुद को बताते हैं युवा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि मनीष खंडूरी के पिता बीसी खंडूरी ने पहले ही अपना मन साफ कर लिया है और भाजपा के लिए काम करने को कह दिया है. उनका कहना है कि जिस तरह मनीष उनका बेटा है उसी तरह तीरथ भी उनका बड़ा बेटा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि मनीष के कांग्रेस में जाने के बाद उस पार्टी से चुनाव लड़ने से उनके मन को ठेस जरूर पहुंची है, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में अपने बड़े बेटे तीरथ सिंह रावत का प्रचार करेंगे.
कांग्रेस पार्टी ने गढ़वाल लोकसभा सीट से किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, हालांकि मनीष खंडूरी को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन जब तक पार्टी की ओर से औपचारिक घोषणा नहीं हो जाती तब तक यह कहना मुश्किल है कि मनीष कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे. वहीं मनीष के चुनाव लड़ने पर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है मनीष के पिता बीसी खंडूरी भाजपा के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं.