पौड़ी: प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज पौड़ी के कोट ब्लॉक के सितोंस्यू पहुंचे. जहां सीएम त्रिवेंद्र ने मां सीता के मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने मां सीता के भू-समाधि वाले स्थान को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की घोषणा की. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और पौड़ी विधायक मुकेश कोली मौजूद रहे.
बता दें कि कोट ब्लॉक के फल्सवाड़ी गांव के पास सीएम त्रिवेंद्र ने जनता को गढ़वाली में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मां सीता की इस पावन धरती के महत्व को विदेशों तक पहुंचाया जाएगा. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि आने वाले समय में मां सीता ने जिस पावन धरती पर समाधि ली है उसे विकसित किया जाएगा.
पढ़ें: अजय भट्ट बोले- आगामी बजट में प्रदेश को मिलेगी सौगात, गरीबों और किसानों रखा जाएगा ख्याल
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है की पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक में मां सीता ने भू समाधि ली है. वह स्थान बहुत ही पवित्र है. मां सीता के इस पावन धरती पर सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जाएंगे, ताकि क्षेत्र का पूरी तरह से विकास हो सके.
वहीं, कोट ब्लॉक के प्रमुख सुनिल लिंगवाल ने कहा कि सितोंस्यू क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की वह प्रसंशा करते हैं. जो धार्मिक महत्वता क्षेत्र की है उसकी जानकारी पूरे देश तक पहुंचनी चाहिए.