पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को व्यक्तिगत दौरे पर पौड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है. सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी निर्देशित किया है. इसके अलावा चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है. ऐसे में आगामी चारधाम यात्रा पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोरोना वायरस को राज्य सरकार ने महामारी घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य महानिदेशक को यह अधिकार दे दिए हैं कि प्रदेश में जहां पर भी उपकरण खरीदने की आवश्यकता है, वह तुरंत उपकरण खरीदे ताकि प्रदेश जिस तरह से वायरस से सुरक्षित रहे. सरकार की ओर से स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ लगातार वार्ता चल रही है और उसी आधार पर प्रदेश को सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: निजी स्कूलों पर सरकार सख्त, शिक्षा मंत्री बोले- आदेश का पालन न होने पर होगी कार्रवाई
वहीं, चारधाम यात्रा को अभी करीब डेढ़ माह बाकी है और इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है. प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में एहतियात बरते. ऐसे में अगर कोई भी कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज आता है तो तुरंत उसका उपचार करे.