पौड़ी: पौड़ी के प्रेमनगर कस्बे में स्थित रावत गांव में मेजर (सेनि) गोर्की चंदोला द्वारा होम स्टे को बनाया गया है. इस होम स्टे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक रात रुके. मुख्यमंत्री धामी ने गोर्की चंदोला द्वारा बनाए गए होम स्टे को बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने की यह महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दूसरे लोगों को भी आगे आकर इसका लाभ उठाना चाहिए.
सीएम धामी ने होमस्टे में गुजारी रात: इस मौके पर सीएम ने ग्रामीणों के साथ मुलाकात कर अपने चिरपरिचित अंदाज में उनकी कुशल क्षेम पूछी. उन्होंने कहा कि होमस्टे स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. होमस्टे से लोगों को उत्तराखंड के पारंपरिक खानपान और संस्कृति के बारे में पता चलता है. राज्य सरकार लगातार होम स्टे को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व विधायक राजकुमार पोरी भी साथ रहे.
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों, पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों से किया संवाद: इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस में पूर्व सैनिक संगठन एवं शहीदों के परिजनों और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद और सुझाव कार्यक्रम में भाग लिया. महिला स्वयं सहायता समूह और महिला संगठनों के साथ संवाद तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भेंटवार्ता भी की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार एकरूपता से प्रदेश की जनता के लिए कार्य कर रही है. पूर्व सैनिकों ने शहीदों की वीरांगनाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई, बुनाई जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम को पुनः प्रारंभ करवाने तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सुझाव दिए.
ये भी पढ़ें: Free Gas Refill Scheme: पौड़ी में CM धामी ने 'मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना' का किया शुभारंभ
सीएम धामी को दिए ये सुझाव: स्वयं सहायता समूहों ने मुख्यमंत्री को समूह के सशक्तिकरण के माध्यम से जनपद की महिलाओं के उत्थान को लेकर सुझाव दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि संवाद कार्यक्रम के दौरान जो भी सुझाव आये हैं, उन पर सकारात्मक रूप से विचार विमर्श करने के उपरांत हर संभव कार्रवाई की जाएगी. इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने सर्किट गेस्ट हाउस प्रांगण में बुरांश के पौधे का रोपण भी किया.
सीएम धामी ने नाइट स्टे के बाद सुबह गांव में किया भ्रमण: रावत गांव में नाइट स्टे के बाद सीएम धामी ने सोमवार सुबह चन्दोला राईं का भ्रमण किया. इस अवसर पर उन्होंने ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना एवं गांव के विकास से संबंधित लोगों की राय ली. गांव में मौजूद पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री से साझा किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गांव में ही हमारे राज्य की आत्मा बसी है. ग्राम सभाओं के विकास से ही देश का विकास संभव है. हमारे गांव पुरातन संस्कृति की धरोहर हैं. इन्हें जीवित रखना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने गांव में पौधारोपण भी किया. मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर योग एवं ध्यान भी किया.