ETV Bharat / state

सीएम धामी ने मिलाया हाथ तो खिल उठे दिव्यांग कांता प्रसाद, सहेज कर रख ली हैं तस्वीरें

सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव के मद्देनजर पौड़ी भ्रमण पर थे. इस दौरान उन्होंने दिव्यांग कांता प्रसाद से मुलाकात कर उनका हाल जाना. उन दोनों की ये सरल और सौम्य मुलाकात पौड़ी में चर्चा का विषय बनी रही.

Divyang Kanta Prasad
दिव्यांग कांता प्रसाद
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 1:38 PM IST

पौड़ीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पौड़ी भ्रमण पर निकले तो दिव्यांग कांता प्रसाद से मिलना नहीं भूले. ये दृश्य रामायण काल के अरण्य कांड की याद दिला रहा था. जैसे उस समय माता शबरी भगवान श्रीराम के इंतजार में तरस रही थीं. वैसे ही दिव्यांग कांता प्रसाद सीएम धामी के इंतजार में बैठे थे. पौड़ी के लक्ष्मी नारायण मंदिर मार्ग से धारारोड होते हुए करीब दो किमी की पैदल यात्रा के दौरान सीएम ने कई लोगों से मुलाकात की. लेकिन जो मुलाकात दिव्यांग कांता प्रसाद से की उसकी हर तरफ चर्चा है.

सीएम धामी ने कांता को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया, तो कांता ने भी फूलों की माला सीएम के लिए पहले से ही तैयार कर रखी थी. पैरों से दिव्यांग कांता प्रसाद ने अपनी दुकान के काउंटर से ही सीएम पुष्कर सिंह धामी की आवाभगत की. हालांकि, सीएम पुष्कर सिंह धामी कांता की दुकान में करीब दो मिनट ही रुके होंगे. लेकिन कांता के लिए ये पल थम गया. फिर सीएम का काफिला आगे बढ़ निकला और कांता प्रसाद फिर से अपनी रोजमर्रा की दुकानदारी में रम गए. सीएम धामी का दिव्यांग कांता के प्रति स्नेह को देख लोगों ने कांता प्रसाद को बधाई दी.

सीएम धामी ने मिलाया हाथ तो खिल उठे दिव्यांग कांता प्रसाद

ये भी पढ़ेंः जसपुर में AAP प्रत्याशी डॉ. यूनुस चौधरी ने तले समोसे, मांगे वोट

दरअसल, करीब 40 साल के दिव्यांग कांता कई सालों से पौड़ी के बस स्टेशन में एक छोटी सी पान-बीड़ी की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. सीएम के साथ कांता के मिलन की यादगार तस्वीरें उन्होंने फ्रेम कर ली हैं.

पौड़ीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पौड़ी भ्रमण पर निकले तो दिव्यांग कांता प्रसाद से मिलना नहीं भूले. ये दृश्य रामायण काल के अरण्य कांड की याद दिला रहा था. जैसे उस समय माता शबरी भगवान श्रीराम के इंतजार में तरस रही थीं. वैसे ही दिव्यांग कांता प्रसाद सीएम धामी के इंतजार में बैठे थे. पौड़ी के लक्ष्मी नारायण मंदिर मार्ग से धारारोड होते हुए करीब दो किमी की पैदल यात्रा के दौरान सीएम ने कई लोगों से मुलाकात की. लेकिन जो मुलाकात दिव्यांग कांता प्रसाद से की उसकी हर तरफ चर्चा है.

सीएम धामी ने कांता को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया, तो कांता ने भी फूलों की माला सीएम के लिए पहले से ही तैयार कर रखी थी. पैरों से दिव्यांग कांता प्रसाद ने अपनी दुकान के काउंटर से ही सीएम पुष्कर सिंह धामी की आवाभगत की. हालांकि, सीएम पुष्कर सिंह धामी कांता की दुकान में करीब दो मिनट ही रुके होंगे. लेकिन कांता के लिए ये पल थम गया. फिर सीएम का काफिला आगे बढ़ निकला और कांता प्रसाद फिर से अपनी रोजमर्रा की दुकानदारी में रम गए. सीएम धामी का दिव्यांग कांता के प्रति स्नेह को देख लोगों ने कांता प्रसाद को बधाई दी.

सीएम धामी ने मिलाया हाथ तो खिल उठे दिव्यांग कांता प्रसाद

ये भी पढ़ेंः जसपुर में AAP प्रत्याशी डॉ. यूनुस चौधरी ने तले समोसे, मांगे वोट

दरअसल, करीब 40 साल के दिव्यांग कांता कई सालों से पौड़ी के बस स्टेशन में एक छोटी सी पान-बीड़ी की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. सीएम के साथ कांता के मिलन की यादगार तस्वीरें उन्होंने फ्रेम कर ली हैं.

Last Updated : Feb 1, 2022, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.