श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ समारोह का अयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री के सामने 2013 की आपदा से टूटे चौरास स्टेडियम के निर्माण, शासन द्वारा छात्रों पर हुए मुकदमों को वापस लेने और श्रीनगर में सिटी बस चलाने जैसी 15 सूत्रीय मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा गया.
ये भी पढ़ें:बेरीनागः खड़िया खदान को लेकर नहीं थम रहा विरोध, गलत सीमांकन पर भड़के ग्रामीण
छात्रों की मांगों पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि छात्रों की मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 16 करोड़ की लागत से बने मल्टी ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया. ये ऑडिटोरियम पिछले 14 सालों से अब बनकर तैयार हुआ है. इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई कि मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के लिए तीमारदारों के लिए अस्पताल में रुकने के लिए रैन बसेरे का निर्माण किया जाएगा.